मंडी के करसोग में कार खाई में गिरी, दंपति सहित तीन की मौत
मंडी के करसोग के कोटलू के समीप स्लीहनी में एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। ...और पढ़ें

मंडी [जेएनएन ] :जिला मंडी के करसोग के कोटलू के समीप स्लीहनी में आज दोपहर करीब 12 बजे एक कार खाई में गिर गई। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी अनुसार कार में दो दंपति कोटलू जा रहे थे कि पैहंदु के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस हादसे में घनश्याम निवासी दरकली सेरी बंगलो, नीटू पत्नी घनश्याम व सपना पत्नी गोपाल सिंह निवासी सयारटी, करसोग की मौत हो गई। जबकि गोपाल सिंह को करसोग अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।