Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सुंदरनगर में मृत मिली मादा तेंदुआ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 29 Feb 2012 01:40 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    संवाददाता, सुंदरनगर : बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर के साथ लगते नाग बाग इलाके में मंगलवार सुबह एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर उसका यहां के उपमंडलीय पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया।

    मादा तेंदुए के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं तथा उसकी रीढ़ की हड्डी भी टूटी थी। तेंदुए की मौत जख्म से अत्याधिक रक्त बहने के कारण हुई है। उसके आगे के बाएं पंजे का एक नाखून भी गायब है। मादा तेंदुआ शिकार करते समय जख्मी हुई थी या फिर किसी ने उसे मारा है, वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद विभाग ने मादा तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया है। जंगम बाग के साथ सटे नाग बाग में लोगों ने मंगलवार सुबह मादा तेंदुए को मृत अवस्था में पड़ा देख इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। उधर, उपमंडलीय पशु चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. वंदना ने बताया कि मादा तेंदुए की मौत जख्म से अत्यधिक रक्त बहने तथा रीढ़ की हड्डी टूटने से हुई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर