Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी के शिकारी देवी में फंसे एनआइटी हमीरपुर के चार छात्र

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 11:38 AM (IST)

    ज‍िला मंडी के जंजैहली उपमंडल की शिकारी माता मंदिर में एनआइटी हमीरपुर के चार छात्रों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने आज सुबह से इनकी तलाश में रेस्‍क्‍यू टीमें रवाना कर दी हैं।

    मंडी के शिकारी देवी में फंसे एनआइटी हमीरपुर के चार छात्र

    जंजैहली/लंबाथाच [जेएनएन] : जिला मंडी के जंजैहली उपमंडल की शिकारी माता मंदिर में एनआइटी हमीरपुर के चार छात्रों के फंसे होने की आशंका है। प्रशासन ने दो युवकों के फंसे होने की पुष्टि की है, जो एमबीए के छात्र हैं। वे छह जनवरी को जंजैहली से शिकारी देवी रवाना हुए थे। शाम को शिकारी माता में बर्फबारी शुरू हो गई थी। एनआइटी के लापता दोनों छात्रों ने जंजैहली पहुंचने की बात दोस्त अभिषेक को वाट्सएप पर फोटो प्रेषित कर की थी। उसके बाद छात्रों से संपर्क न होने पर अभिभावक एनआइटी पहुंचे तो वहां पता चला कि दोनों छुट्टी पर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में ठंड से अब तक 10 लोगों की मौत

    इनकी पहचान नवनीत राणा पुत्र सुरेंद्र कुमार बरमाणा (बिलासपुर) व अक्षय कुमार पुत्र देसराज सुजानपुर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। नवनीत के पिता सुरेंद्र कुमार वीरवार शाम जंजैहली पहुंचे तथा एसडीएम अश्वनी कुमार को स्थिति से अवगत करवाया। इनके साथ जो दो अन्य युवक बताए जा रहे हैं, वे बीटेक के छात्र हैं। उनके नाम का पता नहीं चल पाया है और न ही उनके बारे में प्रशासन ने कोई पुष्टि की है। नवनीत व अक्षय ने सोशल मीडिया पर भी शिकारी देवी जाने की पोस्ट भी डाली हैं। ऐसे में इनके शिकारी देवी मंदिर परिसर या फिर बर्फ में फंसे होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में प्रचंड ठंड ने बढ़ाई दिक्कत

    एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

    उपायुक्त मंडी संदीप कदम का कहना है कि पूरे मामले को लेकर एसडीएम जंजैहली से रिपोर्ट मांगी गई है व उन्हें राहत एवं बचाव कार्य के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। मंडी से एक भी एक बचाव दल जंजैहली भेजा गया है। फिलहाल दो युवकों के फंसे होने की आशंका है। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। इसके लिए हेलीकाप्टर की भी मदद ली जा रही है।

    राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, देखें तस्वीरें

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: