कुल्लू के गाहर गांव में आग से आठ मकान जले
कुल्लू के नग्गर ब्लाक के तहत आने वाले गाहर गांव में भीषण आग लग गई है। इससे आठ घर तबाह हो गए।
जेएनएन, कुल्लू : जिला कुल्लू के नग्गर ब्लाक के तहत आने वाले गाहर गांव में भीषण आग से आठ घर जलकर राख हो गए। इस घटना में 22 परिवारों के 92 लोग प्रभावित हुए है। दिन में आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि प्रभावितों को फौरी राहत पहुंचाई जा रही है।
पढ़ें: कुल्लू में बाइक सवार की मौत
टेंट व अन्य राहत लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। फायर अधिकारी दुर्गादास ने बताया कि मौके पर गाडिय़ां पहुंच गई थी तथा काबू पर काबू पाया लिया गया है। कुल्लू में लगातार गांवों में आग लगने के हादसे बढ़ रहे है। इस घटना में लाखों की संपत्ति तबाह हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।