कुल्लू में बाइक सवार की मौत
कुल्लू के समीप रामशिला में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई।
जेएनएन, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू के समीप रामशिला में एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार जैसे ही रामशिला के समीप पहुंचा, तो बाइक व टैंकर की आपस में टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गया तथा मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।
पढ़ें: ऊना में फेसबुक पर महिला से ठगे नौ लाख
मृतक की पहचान बहादुर सिंह निवासी काईस के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ़तार कर लिया है। एएसपी कुल्लू निशचिंत सिंह नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।