Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्‍लू : अन्नकूट पर्व पर रघुनाथ मंदिर में हजारों ने टेका माथा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 04:34 PM (IST)

    ज‍िला कुल्‍लू के अधिष्ठाता रघुनाथ मंदिर में आज अन्नकूट पर्व पर कई शीश झुके। दूर दूर से लोग रघुनाथ जी के दर्शन के लिए कुल्लू पहुंचे।

    Hero Image

    कुल्लू [जेएनएन] : जिला कुल्लू के अधिष्ठाता रघुनाथ मंदिर में आज अन्नकूट पर्व पर हजारों लोगों ने माथा टेका। दूर दूर से लोग रघुनाथ जी के दर्शन के लिए कुल्लू पहुंचे। रघुनाथ मंदिर में मनाए जाने वाले 46 उत्सवों में अन्नकूट पर्व भी एक है। रघुनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह की पूजा अर्चना के बाद रसोई तैयार करने का कार्य शुरु हुआ। मंदिर में रघुनाथ को पवित्र स्नान के बाद उनका श्रृंगार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: रघुनाथ जी की मूर्ति वापस लाने पर प्रदेश पुलिस को 10 लाख ईनाम

    रसोई में भारी भरकम कड़ाही में तैयार चावलों को पर्वत का आकार दिया गया। इसके बाद रघुनाथ जी को चावल के इस पर्वत पर बिठाया गया और विशेष पूजा अर्चना हुई। रघुनाथ जी के जयकारों के बीच मंदिर में महिलाएं श्रीराम के भजनों में मशगूल रही। कुल्लू का सुल्तानपुर क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। अन्नकूट पर्व की इस रस्म को निभाने के बाद रघुनाथ जी को पवित्र स्नान करवाया गया और उसके बाद रघुनाथ अपने कक्ष में विराजमान हुए।

    पढ़ें: मनाली में दीवाली पर दहकी पटाखों की दुकानें, लाखों का नुकसान

    इसके पश्चात मंदिर में भंडारे का क्रम चलता रहा। जिन चावलों के पर्वत पर रघुनाथ जी को बैठाया गया उन चावलों को श्रद्वालुओं में प्रसाद के तौर पर बांटा गया। पुरोहित कमल किशोर बताते हैं रघुनाथ मंदिर में हर साल इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्िलक करें: