Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनाली में दीवाली पर दहकी पटाखों की दुकानें, लाखों का नुकसान

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 02:19 PM (IST)

    ज‍िला कुल्‍लू के प्रस‍ि‍द्ध पर्यटन स्‍थल मनाली व इसके आसपास के इलाकों में दीवाली के मौके पर आग लगने की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया।

    मनाली [जेएनएन] : जिला कुल्लू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली व इसके आसपास के इलाकों में दीवाली के मौके पर आग लगने की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया। इन घटनाओं में कई लोग भी बाल बाल बच गए। दीवाली के दौरान मनाली के समीप पतलीकूहल बाजार में अचानक पटाखों की एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते पांच पटाखों की दुकानें आग की चपेट में आ गई। इससे बाजार में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र बीमार, आईजीएमसी में दाखिल

    दूसरी घटना मनाली के सियाली महादेव मार्किट में हुई। अग्निशमन केंद्र मनाली को मनाली के मॉडल टाउन में आग लगने की सूचना मिली। तीसरी घटना रात साढ़े आठ बजे पतलीकूहल के डोहर नाले में हुई। अग्निशमन अधिकारी कमल स्वरूप ने कहा की मनाली में आग से राजेंद्र पाल का मकान जल कर राख हो गया। उनके किरायदार बबलू पुत्र चरण दास जो की बेल्डिंग की दुकान करता था।

    उसका भी सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ लगती दुकान को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे रविंद्र, किशन ओर राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय संजय को भी भारी नुकसान हुआ। आग लगने से लगभग 10 लाख की संपत्ति राख हो गई। सियाली महादेव सराय को भी 50 हजार का नुकसान हुआ है।

    पढ़ें: दिल्लीः दमकल विभाग को दीपावली पर आग

    पतलीकूहल के डोहर नाले में डोली देवी पत्नी स्वर्गीय नानक चंद गांव डोहरनाला के खोखा मे आग लगने से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ। पतलीकूहल में पटाखों की अस्थाई दुकानों में आग लगने से एक लाख का नुकसान हुआ है।

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: