Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतांग दर्रे में एक फुट बर्फबारी, लाहुल का कुल्लू से संपर्क कटा

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 04:35 PM (IST)

    कुल्‍लू व लाहुल स्‍पी‍त‍ि ज‍िलों को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे में आज एक फुट के करीब हिमपात हुआ है।

    मनाली [जसवंत ठाकुर] : कुल्लू व लाहुल स्पीति जिलों को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे में आज एक फुट के करीब हिमपात हुआ है। 13,050 फुट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रे में एक फुट ताजा हिमपात होने के कारण लाहुल स्पीति जिले का कुल्लू से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल के कई स्थानों में बर्फबारी शुरू

    लाहुल स्पीति में बर्फ के फाहे गिरने का दौर जारी है। कोकसर, सिसु, गोंधला, मुलींग, गोशाल, केलांग, दारचा, जिस्पा सहित समूची पटन घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। जिला मुख्यालय केलंग का तापमान शून्य से नीचे माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम के करवट बदलने से लाहुल के किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है। रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला मढ़ी, ब्यासनाला, गुलाबा व फतरु में बर्फबारी हुई है।

    पढ़ें: लाहुल में सीएम के हेलीकॉप्टर से पहुंचाए 5.40 करोड़ रुपये

    रोहतांग सुरंग के मनाली की और साऊथ पोर्टल में 5 इंच बर्फ गिरी है लेकिन खुदाई कार्य अभी जारी है। रोहतांग सुरंग के चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर डीएन भट ने बताया कि धुंधी में साऊथ पोर्टल पर 5 इंच बर्फ़बारी हुई है।
    उन्होंने बताया कि सुरंग का कार्य बर्फ के बीच जारी है। उधर, कोकसर बचाव चौकी के प्रभारी लुदर ने बताया कि कोकसर में 5 इंच बर्फ गिरी है। जबकि रोहतांग में एक फुट के लगभग बर्फ़बारी हुई है। उन्होंने बताया कि
    रोहतांग में बर्फ़बारी होने के चलते केलांग मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि बर्फ के फाहो का दौर ऐसे ही चलता रहा तो रोहतांग तीन माह के लिए वाहनों की आवाजाही को बंद हो जाएगा।

    तस्वीरें : हिमाचल के लाहुल स्पीति में बर्फबारी शुरू

    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें: