मनाली के मढ़ी में बर्फ के दीदार न होने से सैलानी मायूस
पर्यटन नगरी मनाली में पहुंच रहे पर्यटक इस बार बर्फ को देखने के लिए तरस गए हैं। प्रशासन ने पर्यटकों को रोहतांग मार्ग में मढ़ी तक जाने की छूट दी है। लेकिन वहां भी बर्फ नहीं है।
जेएनएन, मनाली : जिला प्रशासन कुल्लू की ओर से सैलानियों के लिए पर्यटन स्थल मढ़ी को बहाल करने से पर्यटको का काफिला मढ़ी जा पहुंचा है। लेकिन पर्यटकों को मढ़ी में बर्फ के दीदार न होने से मायूस होना पड़ा। मढ़ी सहित बर्फ का समंदर कहा जाने वाला रोहतांग दर्रा भी बर्फ के फाहो के लिए तरस गया है। रविवार को मढ़ी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे, लेकिन यहां पर बर्फ पड़ी न देखकर उन्हें मायूसी ही हाथ लगी।
पढ़ें: मौसम के तेवर तीखे, कंपकपी छूटी
रोहतांग दर्रे में भी वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। मौसम साफ होने के चलते रविवार को भी दर्जनों छोटे वाहनों ने दर्रा आर-पार कर लाहुल व मनाली दस्तक दी। इस मार्ग पर बीआरओ भी अपने सड़क चौड़ाई के कार्य को अंजाम दे रहा है। लाहुल की ओर जाने वाले लोगों की आवाजाही जारी है। मनाली में बर्फबारी न होने से पर्यटको की संख्या भी न के बराबर है, लेकिन फिर भी बर्फ की उम्मीद लिए कुछ एक पर्यटक वाहनों का मनाली आना लगा हुआ है। आलू ग्राउंड में लगे बैरियर से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार इन दिनों प्रतिदिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या दो सौ तक ही सिमट कर रह गई है। दूसरी ओर सोलंग का फातरु भी सैलानियों का स्नो प्वाइंट बन रहा है। हालांकि बर्फ न होने से सैलानी मायूस हो रहे है, लेकिन पर्यटक रोपवे के सुहाने सफर का आनंद उठाते हुए फातरु की वादियों का रुख कर रहे है।
पढ़ें: शुष्क ठंडी हवाओ ने बढ़ाया मर्ज
वाहन चालक नरेंद्र ने बताया कि बर्फबारी न होने से पर्यटन स्थल मढ़ी सहित रोहतांग दर्रा बर्फ के बिना सुनसान लग रहा है। रविवार को पर्यटक वाहन मढ़ी जा पहुंचे, लेकिन बर्फ के दीदार न कर पाने से मायूस भी हुए। रोपवे के संचालक अमिताभ शर्मा ने कहा कि सैलानी रोपवे के सुहाने सफर का आनंद उठा रहे है। उन्होंने कहा कि फातरु पर्यटन स्थल में भी बर्फ नहीं है, लेकिन सैलानी रोपवे के सुहाने सफर का आनंद उठा रहे है। कोकसर बचाव चौकी प्रभारी लुदर ने बताया कि रविवार को करीब सौ छोटे व बड़े वाहन दर्रे के आर-पार हुए। उन्होंने बताया कि मौसम साफ रहने के चलते रोहतांग दर्रे में वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चली हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।