Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 पदो के लिए पहुंचे मात्र 36 अभ्यर्थी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 03:35 PM (IST)

    रोजगार उपकार्यालय प्रभारी सुमन कटोच ने बताया कि हरोली की चिप्स बनाने वाली कंपनी ने 200 हेल्परों को रखने के लिए साक्षात्कार कार्यालय में आयोजित किए थे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    200 पदो के लिए पहुंचे मात्र 36 अभ्यर्थी

    जागरण संवाददाता, पालमपुर : रोजगार उपकार्यालय पालमपुर में मंगलवार को आयोजित 200 हेल्परों की भर्ती में युवाओं ने खास उत्साह नही दिखाया। भर्ती में केवल 36 उम्मीदवार ही पहुंचे और उन्हें कंपनी ने चयनित कर लिया। रोजगार उपकार्यालय प्रभारी सुमन कटोच ने बताया कि हरोली की चिप्स बनाने वाली कंपनी ने 200 हेल्परों को रखने के लिए साक्षात्कार कार्यालय में आयोजित किए थे। इस मौके पर केवल 36 उम्मीदवार ही मौके पर पहुंचे और उन्हे कंपनी ने चयनित कर लिया। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयनित युवाओं को 6300 रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ-साथ रहने की सुविधा नि:शुल्क कंपनी मुहैया करवाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही काम के दौरान खाने की व्यवस्था भी कंपनी ही करेगी। कंपनी का फर्श में डालने वाले चिप्सऔर अन्य उपकरण बनाने का काम है। इसके लिए कंपनी को 200 हेल्परों की आवश्यकता थी, लेकिन साक्षात्कार में 36 युवा ही पहुंचे, जिन्हें कंपनी ने रख लिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि आगे आने वाले बेरोजगार मेलों में अधिक संख्या में भाग लें।

    आज हरियाणा की कंपनी लेगी साक्षात्कार

    रोजगार उपकार्यालय में हरियाणा की कंपनी जीएस फोर 200 सुरक्षा कर्मियो के लिए साक्षात्कार आयोजित करेगी। रोजगार उपकार्यालय प्रभारी सुमन कटोच ने बताया कि कंपनी की ओर से चयनित युवाओं को 10 हजार के लगभग राशि बतौर वेतन दी जाएगी। साक्षात्कार रोजगार उपकार्यालय में ही होगा।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका पहुंची छराबड़ा, मकान का किया निरीक्षण

    यह भी पढ़ें: कुल्लू में गडकरी बनाएंगे चुनाव का माहौल