Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूरपुर में चार हजार की जाली करेंसी बरामद

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 10:21 AM (IST)

    रुपये बदलने की प्र‍क्र‍िया के बीच डाक व‍िभाग ने नूरपुर में आठ पांच सौ रुपये के जाली नोट पकड़े है। इसके बाद डाक व‍िभाग व बैंकों में जाली नोटों की पहचान के ल‍िए सर्तकता बढ़ा दी गई है।

    धर्मशाला [जेएनएन] : अभी बैंको व डाकघरो को खुले 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि नोट बदलने की प्रक्रिया के दौरान डाक विभाग ने जिला कांगड़ा के नूरपुर में जाली नोट बरामद किए हैं। इस बाबत मामला पुलिस में तो नहीं पहुंचा है लेकिन डाक विभाग ने फेक डिटेक्टर मशीनों की मांग उच्चाधिकारियो से कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हिमाचल में बैंकों व डाकघरों में उमड़ी भीड़

    नूरपुर में वीरवार को 500 रुपये के आठ जाली नोट डाक विभाग के कर्मियों की सतर्कता से पकड़ में आए हैं। उपभोक्ता के क्षमा मांगने पर ये नोट उसे लौटा दिए गए है। उधर, डाक अधीक्षक मुख्य डाकघर धर्मशाला आरके चौधरी ने बताया कि नूरपुर मे पांच सौ रुपये के आठ जाली नोट पकड़े है। उन्होंने बताया कि विभाग ने तीन फेक डिटेक्टर एवं काउंटिंग मशीनों की मांग की है। ये मशीने धर्मशाला, पालमपुर व जसूर में लगाई जाएंगी।

    पढ़ें: शिमला : पांच सौ का नोट देने पर होटल से निकाले पर्यटक