Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कबाड़ी में बनेर खड्ड किनारे मृत मिला तेंदुआ

    By Edited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2012 12:20 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नगरोटा बगवां : कबाड़ी पंचायत की बनेर खड्ड के समीप वीरवार को वन विभाग के अधिकारियों ने मृत तेंदुए को कब्जे में लिया। वन विभाग मलां के रेंज अधिकारी रमेश ढडवाल, वन खड अधिकारी सुरेश पटियाल व वन रक्षक ओंकार मिश्रा ने बताया कि पंचायत प्रधान रमेश वालिया ने खड्ड के किनारे मृत तेंदुआ पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस को सूचित करने के बाद मौके पर जाकर तेंदुए के शव को कब्जे में पशु चिकित्सालय में डॉ. रजनीश द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। उन्होंने बताया कि करीब चार वर्षीय तेंदुए के गले पर लोहे की तार के निशान पाए गए हैं। शव को वन विभाग व संबंधित पंचायत की गठित कमेटी के समक्ष जला दिया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर