Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जसौर में कड़ाकी में फंसा तेंदुआ

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Feb 2015 03:18 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में मंगलवार सुबह तेंदुए के कड़ाकी म ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में मंगलवार सुबह तेंदुए के कड़ाकी में फंसने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। तेंदुए को देखने के लिए काफी लोग इकट्ठे हो गए। गोपालपुर के चिड़ियाघर से वन्य प्राणी टीम के साथ वन विभाग मलां बीट के रेंजर रमेश डढवाल एवं सुरेश पटियाल मौके पर पहुंचे। तेंदुए को बेहोश कर गोपालपुर चिड़ियाघर ले जाया गया।

    शेरा वार्ड के पंच विजय कुमार ने तेंदुए को कड़ाकी में फंसा हुआ देखा जिसकी सूचना प्रधान विकास चौधरी को दी गई। पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस थाना में कार्यरत एएसआइ राम सिंह व प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक विजय भारती द्वारा तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच की गई।

    मलां बीट के रेंजर रमेश डढवाल व सुरेश पटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। माना जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण तेंदुआ निचले क्षेत्र में पहुंचा था। फोटो:-03एनजीबी-1

    कैप्शन:- नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत जसौर में तेंदुए को देखने उमड़े लोग।