सुरेश भारद्वाज बोले थके और रिटायर लोग चला रहे प्रदेश सरकार
भाजपा चार्जशीट कमेटी के प्रदेश संयोजक एवं विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के समय में प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
जेएनएन, हमीरपुर : कांग्रेस की प्रदेश्ा सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा तैयार की जा रही चार्जशीट कांग्रेस सरकार के लिए कफन साबित होगी। यह बात भाजपा चार्जशीट कमेटी के प्रदेश संयोजक एवं विधायक सुरेश भारद्वाज ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश सरकार के समय में प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
पढ़ें: वीरभद्र बोले नियमों के तहत ही हुई है सीपीएस की नियुक्ति
मुख्यमंत्री अपने ही मामलों में व्यस्त रह रहे है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं। इसको लेकर भाजपा की चार्जशीट 20 दिसंबर तक तैयार हो जाएगी तथा इसे 24 दिसंबर को प्रदेश्ा के राज्यपाल व राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वीरभद्र सिंह के वकीलों को फीस कहां से दी जा रहा है, यह भी एक घोटाला है जो जनता के सामने जल्द सामने आएगा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह की सरकार को थके व रिटायर लोग चला रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।