गलोड़ में छत से गिरकर युवक की मौत
संवाद सहयोगी, गलोड़ : गलोड़ में मंगलवार रात को शादी समारोह में हिस्सा लेने आए एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामू (23) पुत्र अशोक बाबू निवासी नंगला कीरत गोला बाजार तहसील व जिला मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
रामू गलोड़ में अपनी भांजी की 29 अप्रैल को शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था। उसका जीजा भगवती प्रसाद के साथ गलोड़ के साथ डडोह में किराए के मकान में पिछले 10-12 साल से रह रहा है। भगवती प्रसाद ने बताया कि रात दस बजे वे सभी सो गए। परिवार के अन्य लोग नीचे वाले फ्लोर पर सो गए और उसे भी नीचे सोने के लिए कहा। रामू गर्मी ज्यादा होना बताकर छत पर जा कर सो गया। रात डेढ़ बजे उसने किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी तो वह टार्च लेकर छत पर चढ़कर देखने लगा तो वहां कुछ नहीं दिखाई नहीं दिया। नीचे उतर कर देखा तो सड़क की ओर रामू खून से लथपथ पड़ा था। शीध्र ही उसे 108 एबुलेंस की मदद से गलोड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चौकी गलोड़ के प्रभारी एएसआइ नरदेव सिंह ने शव का जिला अस्पताल हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। प्रभारी नरदेव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन जारी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।