Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधार के पैसों से भरी सफलता की उड़ान

    धर्मशाला की धाविका चंबा की बेटी कुमारी सीमा ने कांस्य पदक जीतकर उधार के पैसों से सफलता की उड़ान भरी है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 23 May 2017 09:00 AM (IST)
    उधार के पैसों से भरी सफलता की उड़ान

    धर्मशाला, मुनीष गारिया। किस्मत की गरीब पर देश के लिए कुछ करने का जुनून। कई साल पहले सिर से पिता का साया उठ चुका था। परिवार में तीन बड़े भाई और इनमें एक भेड़पालक तो दो दिहाड़ीदार। इस तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय ट्रैक पर दौड़ते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) हॉस्टल धर्मशाला की धाविका चंबा की बेटी कुमारी सीमा ने कांस्य पदक जीतकर उधार के पैसों से सफलता की उड़ान भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमारी सीमा ने बैंकॉक में आयोजित की जा रही अंडर-18 यूथ एशियन गेम्स में तीन हजार मीटर की मध्य दूरी की दौड़ में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। चंबा जिले के गांव रेटा की कुमारी सीमा के पिता बजीरू राम की कई साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार की आर्थिक स्थिति बिगडऩे पर बड़े भाई ने

    भेड़पालन का कार्य शुरू किया तो दो अन्य भाई राजकुमार व तेज राम मजदूरी करने लगे। सीमा के अलावा अन्य दो बहनें भी हैं और अब उनकी शादी हो चुकी है। परिवार की खराब स्थिति के बावजूद मां केसरी देवी ने हार नहीं मानी। बेटी केहुनर को देखते हुए मां ने उसे साई हॉस्टल धर्मशाला भेजा।

    हॉस्टल के खर्च को रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर परिवार ने पूरा किया। दो वर्ष पहले ही कुमारी सीमा की साई हॉस्टल में एंट्री हुई है। सीमा ने पिछले दिनों तीन हजार मीटर का नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर बैंकॉक में यूथ एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व प्राप्त करने का अवसर हासिल किया। 18 वर्षीया कुमारी सीमा ने रविवार को बैंकॉक में तीन हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता है।

    हॉस्टल के एथलेटिक्स कोच केयर सिंह पटियाल ने बताया कि कुमारी सीमा ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। बताया कि इस होनहार धावक ने तीन हजार मीटर की दौड़ 10.05 मिनट में पूरी की। पहले स्थान पर रही कोरिया की धाविका ने यह दौड़ 10.00 मिनट तो दूसरे स्थान पर रही वियतनाम की धाविका ने 10.02 मिनट में यह लक्ष्य पूरा किया है। उधर कुमारी सीमा के बड़े भाई राज कुमार ने बहन की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

    बढ़ी बेटियां

    -भेड़पालक व दिहाड़ीदार भाइयों की बहन ने रोशन किया देश का नाम

    -साई हॉस्टल धर्मशाला की धाविका चंबा निवासी सीमा ने बैंकॉक में आयोजित अंडर-18 यूथ शियन गेम्स में झटका कांस्य पदक

    यह भी पढ़ें: 58 साल से बरामदे में पढ़ रहा है बचपन

    यह भी पढ़ें:27 तक बिल जमा नही कराये तो कट जाएगा कनेक्शन