Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक को उसी की भाषा में जवाब मिले: डॉ. कालिया

    By Munish DixitEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 10:51 AM (IST)

    ‘पाकिस्तान को जब तक दर्द नहीं दिया जाएगा, तब तक वह इसी प्रकार व्यवहार करता रहेगा और बताता रहेगा कि ..मैं जो चाहूं करूं, आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाक को उसी की भाषा में जवाब मिले: डॉ. कालिया

    जेएनएन, धर्मशाला: ‘पाकिस्तान को जब तक दर्द नहीं दिया जाएगा, तब तक वह इसी प्रकार व्यवहार करता रहेगा और बताता रहेगा कि ..मैं जो चाहूं करूं, आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इसके लिए आवश्यक है कि देश को चलाने वाले पाकिस्तान का कूटनीतिक ही नहीं, हर स्तर पर अलग थलग करें।’.. कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा भारत का जासूस बता कर फांसी की सजा सुनाए जाने के विरोध में ये शब्द हैं डॉ. एनके कालिया के, जो कारगिल युद्ध में सबसे पहले शहीद होने वालों में से एक कैप्टन सौरभ कालिया के पिता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक किसने क्या कहा

    बकौल डॉ. कालिया, कुलभूषण जाधव के मामले से एक बार फिर पाकिस्तान ने बताया है कि वह किस हद तक गिर सकता है। समाज का भी नियम है कि छोटे मोटे झगड़े होने पर कोई दो परिवार आपस में कुछ समय तक बात नहीं करते लेकिन फिर दोनों ओर से गिले-शिकवे खत्म हो जाते हैं। लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा कोई भी कारण आज तक नहीं दिया है जिससे यह पता चले कि वह संबंधों को सुधारना चाहता है और शांति चाहता है। बकौल डॉ. कालिया, ‘आज तक हम पाकिस्तान को ही नहीं समझ पाए और अमन की आशा के पीछे पड़े हैं? आखिर कब तक हमारे विभिन्न दलों के लोग पाकिस्तानियों के साथ चाय की चुस्कियों के बीच बैठकें करते रहेंगे? ऐसा करने वालों की सोच पर हैरान होता हूं।’ गौरतलब है कि कैप्टन सौरभ कालिया को पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ कर अमानवीय यातनाएं दी थी। कुछ दिन बाद सौरभ और उनके सैनिकों के क्षत विक्षत शव भारत को सौंपे गए थे। इस मामले पर वह लगातार अभियान विभिन्न मंचों पर अभियान छेड़े हुए हैं।

    ..तो बलूचिस्तान की पहचान एक स्वतंत्र देश की होगीः सुब्रमण्यम स्वामी