Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा व किलाड़ के लिए दो उड़ानें, 34 यात्री पहुंचे घर

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 01:01 AM (IST)

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर : पांगी में बर्फबारी से चंबा वाया तीसा मार्ग बंद होने व वाया जम्मू मार्ग पर भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंबा व किलाड़ के लिए दो उड़ानें, 34 यात्री पहुंचे घर

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर : पांगी में बर्फबारी से चंबा वाया तीसा मार्ग बंद होने व वाया जम्मू मार्ग पर भूस्खलन से सड़क धंसने के बाद पांगी के लिए मंगलवार को दो उड़ानें होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को हेलीकाप्टर ने चंबा से पांगी मुख्यालय किलाड़ के लिए उड़ान भरी। इस उड़ानों से कुल 34 लोग घाटी के आर-पार हुए। मंगलवार सुबह हेलीकाप्टर पांगी मुख्यालय किलाड़ से 17 मुसाफिरों को लेकर स्थानीय हेलीपैड के लिए रवाना हुआ। इसके बाद दूसरी उड़ान में भी 17 यात्री किलाड़ पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी पांगी में बर्फबारी के कारण चंबा वाया तीसा मार्ग बंद है। दूसरी तरफ वाया जम्मू मार्ग में भूस्खलन हुआ है। इस कारण सड़क धंस गई है। इससे पांगी घाटी को शेष विश्व से जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्गों से बंद होने के चलते लोगों की आवाजाही पूरी तरह हवाई उड़ान पर निर्भर है। अभी तक घाटी के लिए सीमित उड़ानें होने से प्रशासन के पास दर्जनों आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। पांगीवासियों की दिक्कतों को देखते हुए ही सरकार ने घाटी के लिए लगातार दो दिन उड़ानें करवाने का शेड्यूल जारी किया है। बीते लगभग 25 दिन से पांगी के लिए वाया जम्मू मार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद है। इस कारण जिला मुख्यालय के लिए आवाजाही केवल हवाई उड़ान से ही संभव है।

    उधर, उपायुक्त सुदेश मोख्टा का कहना है कि किलाड़ के लिए हवाई उड़ान करवाई गई है। आगामी दिनों में भी सरकार से मांग की गई है कि जल्द ही हवाई उड़ान का शेड्यूल जारी करवाया जाए।