Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थायराइड: क्या खाएं और क्या नहीं?

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 02:31 PM (IST)

    आजकल के लाइफस्टाइल के कारण महिलाओं में थायरराइड की समस्या बढ़ती ही जा रही है। आज हम आपको बता रहे हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये कुछ घरेलू टिप्स-

    थायराइड आजकल के स्त्री-पुरुषों की आम समस्या है। पहले ये समस्या 40 वर्ष के बाद किसी-किसी में देखी जाती थी लेकिन आजकल के तनाव, खानपान और रहन-सहन की आदतों के कारण ये समस्या किसी भी आयु वर्ग में देखी जा रही है। माइंडबॉडी ग्रीन. कॉम के अनुसार थायराइड दो प्रकार का होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. हाइपोथायरॉइडिज्म

    हाइपोथायरॉइडिज्म की स्थिति में शरीर का वजन बढऩे लगता है लेकिन भूख कम लगती है। हाथ पैरों में सूजन आ जाती है। आलस्य की वजह से कुछ काम करने का मन भी नही करता। ठंड भी ज्यादा लगती है।

    2. हाइपरथायरॉउडिज्म

    ऐसी अवस्था में मरीज का वजन कम हो जाता है और बार-बार भूख का अहसास होता है।

    थायराइड की समस्या महिलाओं को अधिक होती है। दरअसल थायराइड नामक एक ग्रंथि जिसमें थायरॉक्सि हॉर्मोन स्त्रावि होता है, इसी हार्मोन की मात्रा कम या ज्यादा होने से ये समस्या होती है।

    आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से अपने आप को बचा सकते हैं।

    1. थायरॉइड के मरीज को आयोडीन युक्त खाद्य पदार्थो का अधिक सेवन करना चाहिये। प्याज, जौ, अनन्नास, लहसुन, गाजर, मशरुम, टमाटर, हरी मिर्च, स्ट्रॉबेरी आदि में प्रचुर मात्रा में आयोडीन होता है।

    2. मिर्च-मसाले, चावल, मैदा, मलाई, अंडा और नमक का अधिक प्रयोग न करें।

    3. नारियल का तेल और नारियल पानी का सेवन इस बीमारी में बहुत ही लाभकारी है।

    4. योग को अपनाकर भी थायराइड की समस्या से राहत मिल सकती हैं इसके लिये प्रतिदिन भुजंगासन, मत्सयासन, सर्र्वांगासन और नाड़ीशोधन करना चाहिये।

    5. तले हुये खाद्य पदार्थो, चीनी, चाय, कॉफी, शराब आदि का सेवन नही करना चाहिये। पानी प्रचुर मात्रा में पियें।

    6. दूध, दही और पनीर का प्रयोग अधिक से अधिक करें।

    7. सूखे मेवों में अखरोट और बादाम का सेवन करना फायदेमंद होता है।

    8. जंक फूड , फास्ट फूड, ब्रोकली, फूलगोभी, बंदगोभी, मूली आदि का सेवन बिल्कुल बंद कर दें।

    थायराइड के दौरान कैसे करें वजन कम

    थायराइड नेत्र रोग जरुरी है जागरुकता

    comedy show banner
    comedy show banner