Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 घंटे में हो जाएगा कैंसर का सफाया

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 10:52 AM (IST)

    प्राकृतिक व घरेलू दवाएं कैंसर के इलाज में ज्यादा सक्षम है, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के....

    कैंसर के मरीजों पर 25 वर्षों के शोध के बाद केकैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के मेडिकल फिजिक्स एवं साइकोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. हर्डिन बी जॉन्स के अुनसार कैंसर के इलाज के दौरान प्रयोग की जाने वाली कीमोथैरेपी कैंसर पीडि़त मरीज को दर्दनाक मौत की तरह ले जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्थटिप्सवल्र्ड.कॉम के अनुसार प्राकृतिक तौर पर अपनाई जाने वाली घरेलू दवा, कैंसर के इलाज में अधिक कारगर साबित होती है, वह भी बगैर किसी साइड इफेक्ट के। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात साबित हुई है कि अंगूर के बीजों का सत्व या अर्क ल्यूकेमिया और कैंसर के अन्य प्रकारों को बहुत ही सकारात्मक ढंग से ठीक करने में बेहद मददगार साबित होता है।

    पढ़ें : कहीं आपकी ये आदत अंधकार में न धकेल दे आपको

    शोध में यह साबित हो चुका है कि अंगूर के बीज सिर्फ 48 घंटे में हर तरह के कैंसर को 76 प्रतिशत तक विकीर्ण करने में सक्षम है। अमेरिकन एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक कैसर रिसर्च के अनुसार अगूर के बीज में पाया जाने वाला जेएनके प्रोटीन, कैंसर कोशिकाओं की विकीर्णों को नियंत्रित करने का काम करता है।

    पढ़ें: खाएंगे खरबूजा तो नही होगा कैंसर

    तो अब अच्छी सेहत के लिए सिर्फ अंगूर का ही सेवन न करें बल्कि इसके चमत्कारिक बीजों से भी दोस्ती करें। कैंसर के इलाज के तौर पर अंगूर के बीज काफी कारगर और चमत्कारिक उपाय है।

    पढ़ें: नारियल के तेल से ठीक हो जाएंगे सफेद दाग