Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौंका देते हैं प्याज के ये फायदे

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 09:49 AM (IST)

    ई गंभीर बीमारियों के लिए प्याज एक रामबाण नुस्खा है। हालांकि इस बात की जानकारी होना भी जरूरी है कि हम इसका इस्तेमाल कब और किस तरह से करें ताकि भरपूर लाभ मिले।

    प्याज केवल सब्जी बनाने या फिर सलाद में खाने के ही काम में नहीं आता है । बल्कि प्याज का इस्तेमाल किसी औषधि की तरह भी किया जा सकता है। जी हां कई गंभीर बीमारियों के लिए प्याज एक रामबाण नुस्खा है। हालांकि इस बात की जानकारी होना भी जरूरी है कि हम इसका इस्तेमाल कब और किस तरह से करें ताकि भरपूर लाभ मिले

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोन पेशेंट्स के लिए है वरदान

    अगर आपको स्टोन की शिकायत है तो प्याज का रस आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। सुबह के समय खाली पेट प्याज का दो चम्मच रस आपको इस मुसीबत से छुटकारा दिला सकता है।

    गठिया के इलाज में

    अगर आपके घर में किसी को गठिया या जोड़ो का दर्द है तो प्याज के रस की मालिश करने से आराम मिलेगा। प्याज के रस को सरसों के तेल में मिलाकर मालिश करने से आराम मिलता है

    लू लगने पर

    गर्मियों में लू लग जाना एक आम बात है लेकिन, अगर आप कच्ची प्याज खाती हैं तो आपको लू नहीं लगेगी। लू लगने पर प्याज का रस पीने से फायदा होता है। आपने बड़े-बुजुर्गों को ये कहते भी सुना होगा कि प्याज का टुकड़ा साथ रखने से लू नहीं लगती है।

    झड़ते बालों के लिए फायदेमंद

    अगर आपके बाल गिर रहे हैं तो इसमें प्याज का रस बहुत फायदेमंद हो सकता है। साथ ही बालों में प्याज का रस लगाने से बाल चमकदार होते हैं।

    पेशाब न होने पर

    अगर किसी को रुक-रुक कर पेशाब हो रही हो तो पेट पर प्याज के रस की हल्की मालिश करनी चाहिए प्याज का रस पीने से पेट संबंधी कई बीमारियों में फायदा होता है

    सर्दी-जुकाम में

    प्याज की तासीर गर्म होती है। ऐसे में अगर आपको सर्दी हो गई है तो प्याज आपके लिए दवा का काम करेगी। इसके सेवन से बंद नाक और सर्दी में राहत मिलती है

    लंबी उम्र के लिए

    प्याज का रस किसी बूटी से कम नहीं। इससे कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं इसलिए ये भी कहा जाता है कि प्याज खाने से इंसान की उम्र बढ़ती है।

    पढ़ें- ये हैं उपाय जो 1 मिनट में सिर के दर्द की कर देंगे छुट्टी

    ड्राईफ्रूट से प्रोस्टेट कैंसर में मौत का खतरा कम

    comedy show banner
    comedy show banner