ड्राईफ्रूट से प्रोस्टेट कैंसर में मौत का खतरा कम
प्रोस्टेट कैंसर के पीडि़त अखरोट, बादाम, काजू का सप्ताह में पांच या उससे ज्यादा बार सेवन करें तो मौत की आशंका को कम किया जा सकता है।
न्यूयॉर्क। स्वास्थ्य को दुरस्त रखने में ड्राईफ्रूट की भूमिका से सभी वाकिफ हैं। अब शोधकर्ताओं ने इसके एक और फायदे का पता लगाया है। यदि प्रोस्टेट कैंसर के पीडि़त अखरोट, बादाम, काजू का सप्ताह में पांच या उससे ज्यादा बार सेवन करें तो मौत की आशंका को कम किया जा सकता है। अमेरिकी विशेषज्ञों के मुताबिक, इनके सेवन से प्रोस्टेट कैंसर के खतरे को दूर नहीं किया जा सकता है। लेकिन, अध्ययन में इसकी मदद से मौत की आशंका को 34 फीसद तक कम करने में सफलता मिली है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के यिंग बाओ ने बताया कि पुरषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले ब़ढते जा रहे हैं, ऐसे में शोध के नतीजे बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। अखरोट, बादाम या काजू का सेवन करने वाले शोध में शामिल प्रोस्टेट कैंसर पीडि़तों में दस फीसदी की ही मौत दर्ज की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।