Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर रूप से जलने का स्टेम सेल थैरेपी से इलाज

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 02:58 PM (IST)

    नई तकनीक के तहत स्टेम सेल थैरेपी की मदद से झुलसे व्यक्ति का इलाज संभव हो सकेगा।

    वॉशिंगटन। एजेंसी। गंभीर रूप से जलने या झुलसने की स्थिति से निपटने की दिशा में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। नई तकनीक के तहत स्टेम सेल थैरेपी की मदद से झुलसे व्यक्ति का इलाज संभव हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सावधान:ये लोग ना जाएं जिम!

    यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के शोधकर्ताओं ने इसे संभव कर दिखाया है। स्टेल सेल थैरेपी से जलने के कारण क्षतिग्रस्त मांसपेशियों को दुरस्त किया जा सकता है। विशेषषज्ञों ने बताया कि गंभीर रूप से जलने के कारण मांसपेशियों में मौजूद कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में उसमें सुधार की गुंजाइश नहीं बचती है, लेकिन स्टेम सेल थैरेपी से स्केल्टल मसल सेल्स में मौजूद सैटेलाइट सेल्स को फिर से सक्रिय किया जा सकता है। इससे नष्ट कोशिकाएं फिर से काम करने लगती हैं। मालूम हो कि झुलसने या जलन के कारण स्केल्टल मसल्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। लिहाजा, फिर से ठीक होने में वक्त लगने के अलावा संक्रमण का भी खतरा रहता है।

    पढ़ें: गर्मियों में आसानी से घटता है वजन

    comedy show banner
    comedy show banner