Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में हर साल कैंसर से होती हैं 6.8 लाख मौतें

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 09:26 AM (IST)

    भारत में कैंसर के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं, जबकि करीब 6.8 लाख लोगों की इस रोग के कारण मौत होती हैं।

    Hero Image

    केंद्र सरकार ने कैंसर को लेकर राज्यसभा में जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत में कैंसर के 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आते हैं, जबकि करीब 6.8 लाख लोगों की इस रोग के कारण मौत होती हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,''डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर के 10 लाख से ज्यादा मामलों की रिपोर्ट होती है जबकि करीब 6.8 लाख लोगों की इस रोग के कारण मौत होती हैं।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि डब्ल्यूएचओ-एनसीडी कंट्री प्रोफाइल 2014 के अनुसार सभी मौतों में करीब सात प्रतिशत मौतें विभिन्न प्रकार के कैंसर के कारण होती हैं। मंत्री ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार विश्व के 20 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से 14 इस क्षेत्र में हैं।उन्होंने कहा कि कैंसर के कारणों में अन्य बातों के अलावा वायु प्रदूषण, तंबाकू उत्पादों का उपयोग, अस्वास्थ्यकर जीवनशैली, वृद्ध जनसंख्या आदि शामिल हैं।

    पढ़ें- बरसात में फिट रहने के भी हैं कुछ नियम

    रिंग फिंगर दबाये, मोटापे को दूर भगाये