Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात तक जागने से बढ़ता है मोटापा

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 12:40 PM (IST)

    अगर आपका बच्चा भी देर रात तक जागता है तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि ऐसा करने से आपका बच्चा मोटापे का शिकार हो सकता है।

    आज के लाइफस्टाइल में देर रात तक जागना आम बात हो गई है। बड़ों की तर्ज पर अब बच्चे भी देर रात तक जागने लगे है। ऐसी स्थिति में बच्चों ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ रातभर बिजी रहना शुरू कर दिया है। अगर आपका बच्चा भी देर रात तक जागता है तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि ऐसा करने से आपका बच्चा मोटापे का शिकार हो सकता है। जी हां एक रिसर्च के मुताबिक, जल्दी सोने वाले बच्चों की तुलना में देर रात तक जागने वाले वयस्क अथवा बच्चों का वजन बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में बाल-विशेषज्ञ लॉरेन असरनाउ की अध्यक्षता में यह रिसर्च किया गया। नतीजे पर पहुंचने के लिए लगभग पांच सालों तक 3,300 से भी ज्यादा टीनएजर और एडल्ट्स को इस रिसर्च में शामिल किया गया। यह रिसर्च 'स्लीप' नाम की मैगजीन में छपा है।लॉरेन असरनाउ ने बताया कि रिसर्च के दौरान टीन एज से लेकर उनके एडल्ट होने तक उनमें होने वाले शारीरिक परिवर्तन का बारीकी से अध्ययन किया गया। इस दौरान उन्होंने कितने घंटे की नींद ली, ये सारे आंकड़े जुटाए गए।

    रिर्सचर्स ने पाया कि रात के दौरान अगर उन्होंने एक घंटे की नींद नहीं ली तो उनका बॉडी मास इन्डेक्स (बीएमआई) 2.1 प्वॉइंट बढ़ गया। इस तरह पांच साल के अंदर उनका मोटापा बढ़ता गया।रिसर्च में जो रिजल्ट सामने आए उसके मुताबिक, ज्यादातर टीन एजर रात में नौ घंटे की नॉर्मल नींद भी नहीं लेते हैं। इस वजह से उन्हें स्कूल में जगे रहने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रिसर्च के मुताबिक, वक्त पर सोने वाले टीनएजर जैसे जैसे बड़े होते हैं, उन पर मोटापा हावी नहीं होता। उनकी बॉडी शेप में बनी रहती है।

    पढ़ेें- क्या जमीन पर बैठकर खाने के फायदे जानते हैं आप?

    धूम्रपान नहीं सिर्फ धुएं के सम्पर्क में आने से हर साल होती है 6 लाख मौत

    comedy show banner
    comedy show banner