Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या जमीन पर बैठकर खाने के फायदे जानते हैं आप?

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 02:37 PM (IST)

    क्या आपको पता है कि पुराने समय में जमीन पर बैठकर खाना क्यों खाया जाता था और क्या थे इसके स्वास्थ्यवद्र्धक फायदे?

    पहले सभी घरों में लोग जमीन पर बैठकर ही खाना खाते थे। पुराने समय में तो राजा-महाराजा भी खाना खाने के लिये जमीन पर ही बैठा करते थे। लेकिन पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध में आज की पीढ़ी कुर्सी पर बैठकर ही नही बल्कि खड़े होकर खाना खाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कान पर बाल आना है खतरनाक संकेत

    क्या आपको पता है कि जमीन पर बैठकर खाना खाने के बहुत से स्वास्थ्यवद्र्धक फायदे भी हैं...

    1. जमीन पर बैठकर खाने से आपकी पाचन शक्ति दुरुस्त रहती है, क्योंकि बैठकर खाना खाते समय आप बार-बार झुकते हैं और फिर उठते हैं। इससे पाचनतंत्र पहले से ज्यादा एक्टिव हो जाता है, जिससे खाना जल्दी पचता है।

    4. जमीन पर बैठकर खाने से आपका वजन नियंत्रित रहता है। जमीन पर बैठकर उठने से कसरत होती है, जिससे आपका वजन कम हो सकता ह। इससे खून का स्राव बेहतर रहता है, जिससे दिल अधिक बार धड़कता है। इससे पाचन शक्ति भी मजबूत होती है।

    3. जब आप जमीन पर चौकड़ी मारकर बैठते हैं तो उस मुद्रा को सुखासन कहा जाता है, यानी सुख देने वाला आसन। इस प्रकार बैठकर खाने से योग भी हो जाता है। चौकड़ी मारकर बैठने से दिमाग शांत होता है और पीठ के निचले हिस्से में दवाब बनने के कारण तनाव से मुक्ति मिलती है।

    पढ़ें: क्या प्रसव के बाद मां के लिये घी का सेवन उचित है?

    4. जमीन पर बैठकर खाने के दौरान आप चौकड़ी मारकर बैठते हैं, जिससे पेट और पीठ के निचले भाग में खिंचाव होता है। इससे शरीर का दर्द खत्म होता है और प्रतिदिन खिंचाव होने के कारण शरीर का लचीलापन बढ़ जाता है।

    5. नीचे बैठकर खाना खाने से हमारी बॉडी का पॉश्चर ठीक रहता है। जिससे हमें शरीर कठिनाईयों से आराम मिलता है।

    6. नीचे बैठकर पूरे परिवार के साथ खाना खाने से रिश्तों में प्यार भी बढ़ता है। जिससे घर में खुशहाली आती है।

    पढ़ें: बासी चावल और भी है फायेदमंद !