Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मच्छरों को कहे बाय-बाय अपनाये ये घरेलू उपाय

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 04:30 PM (IST)

    आइये आज हम आपको मच्छरों से बचने के लिये कुछ आसान और घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं।

    बरसात के साथ ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है जिससे पैदा होती हैं बीमारियां। आज कल भी मच्छरों से होना वाला बुखार बहुत फैला हुआ है। इनसे बचाव के लिये लोग बाजार में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के उपाय अपनाते हैं जो असर तो करते हैं लेकिन बहुत महंगे होने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिये भी हानिकारक होते हैं। आइये आज हम आपको मच्छरों से बचने के लिये कुछ आसान और घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आसान नुस्खों को अपनाकर आप मच्छरों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं-

    - नींबू और युकलिप्सटस के तेल को मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर दूर भागते हैं। इससे न सिर्फ कीड़े-मकोड़े दूर भागते हैं बल्कि ये एंटीसेप्टिक का काम भी करता है।

    - नारियल और नीम के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर एक शीशी में भर लें। इस मिश्रण को आप अपने शरीर पर मल लें। इससे एक खास तरह की स्मैल आएगी जिससे मच्छर आपके पास नहीं मंडराएंगे।

    -पूजा के लिये इस्तेमाल होने वाला कपूर तो हम सबके घरों में होता है। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिये इसे कमरे में जला दें और 15-20 मिनट के लिये कमरा बंद कर दें। इसके धुंए से सारे मच्छर भाग जाएंगे।

    - कमरे की खिड़की और दरवाजे के पास तुलसी का पौधा रख दें, तुलसी का पौधा न केवल मच्छरों को भगाएगा बल्कि उन्हें अंदर आने से भी रोकेगा।

    - पुदीने की खुश्बू से भी मच्छर घर में प्रवेश नही करते। आप चाहे तो पुदीने का तेल भी अपने शरीर पर मल सकते हैं। इसकी खुश्बू से भी मच्छर आप से दूर भाग जाएंगे।

    - नींबू और गेंदा का पौधा भी मच्छरों को घर में आने से रोकता है इसलिये इन्हें भी कमरे के खिड़की और दरवाजे के पास रखा जा सकता है।

    - लहसुन की तीव्र स्मैल से भी मच्छर दूर भागते हैं। इसके लिये लहसुन की कुछ कलियों को पीस लें और पानी में डालकर उबाल लें और स्प्रे वाली शीशी में भरकर कमरे में स्पे्र करें इससे भी मच्छर आपके घर से भाग जाएंगे।

    -अगर आप घर को महकाने के लिये रूम फे्रशनर का इस्तेमाल करते हैं तो लैवेंडर की खुश्बू वाला रूम फ्रेशनर ही चुनें। इसके प्रयोग से घर तो महकेगा ही साथ ही मच्छर भी घर में प्रवेश नही करेंगे।

    READ: ॐ के उच्चारण मात्र से ही दूर हो जाती हैं ये बीमारियां

    READ: 9 मंत्र प्रसन्नता के

    comedy show banner
    comedy show banner