Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लू के टीके से दूर हो जाएगा दिल का मर्ज

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 04:09 PM (IST)

    इस टीके से रोगियों को मदद मिल सकती है। इससे न केवल स्ट्रोक और हार्ट अटैक बल्कि फ्लू के सीजन में असमय मौत की आशंका भी कम हो सकती है।

    लंदन, एजेंसी। फ्लू का टीका टाइप-2 डायबिटीज पीड़ि़तों में हृदय रोग के रोकथाम में मददगार साबित हो सकता है। एक नए शोध में खुलासा हुआ कि इससे स्ट्रोक और हार्ट फेल होने की आशंका घट सकती है।

    शोध में यह भी पाया गया है कि रोगियों को फ्लू के सीजन में इंफ्लुएंजा वैक्सीन दिए जाने से मृृत्युदर में 24 फीसदी की कमी भी पाई गई। प्रमुख शोधकर्ता और लंदन स्थित इंपीरियल कॉलेज से जु़डे ई वामोस ने कहा, 'हर साल फ्लू के चलते बड़ी संख्या में टाइप-2 डायबिटीज पीड़ि़तों की मौत हो जाती है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पता चला कि इस टीके से रोगियों को मदद मिल सकती है। इससे न केवल स्ट्रोक और हार्ट अटैक बल्कि फ्लू के सीजन में असमय मौत की आशंका भी कम हो सकती है।' शोधकर्ताओं के अनुसार, टाइप-2 डायबिटीज ब्लड शुगर को नियंत्रित नहीं किए का परिणाम है। इस स्थिति में हृदय रोग और स्ट्रोक का खतरा रहता है। इस शोध का प्रकाशन कनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में किया गया है।

    READ: बरसात में फिट रहने के भी हैं कुछ नियम

    READ: ज्यादा बड़़ा सिर खतरे की घंटी