Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूम्रपान को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ई-सिगरेट

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 03:45 PM (IST)

    अध्ययन से पता चला है कि युवाओं में बढ़ती स्मोकिंग की लत को खत्म करने में ई-सिगरेट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

    लंदन : नई स्टडी से पता चलता है कि ई-सिगरेट युवा लोगों के धूम्रपान को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ब्रिटेन में 16 से 25 साल की उम्र के लोगों के साथ विश्लेषणात्मक साक्षात्कारों में अधिकतर भागीदारों का नजरिया था कि ई सिगरेट उनमें भी और अन्य लोगों में धूम्रपान की संभावना घटाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोध का नेतृत्व करने वाले सेंटर फोर सबस्टांस यूज रिसर्च इन स्कॉटलैंड नील मेककेगेनी ने कहा, 'साक्षात्कार किये गए युवाओं में थोड़ा-सा ही संकेत मिला है कि ई-सिगरेट युवाओं में धूम्रपान की संभावना बढ़ाती है। असल में वेपिंग यानी कश लेने वालों सहित हमने जितने लोगों का साक्षात्कार किया उनमें धूम्रपान को नकारात्मक संदर्भ में देखा और यह पाया कि कश लेना धूम्रपान से बिल्कुल अलग है।' महत्वपूर्ण है कि ज्यादातर भागीदारों ने धूम्रपान को बेहद नुकसानदेह बताया और ई-सिगरेट को इसे एक विकल्प के तौर पर देखा।

    पढ़ें- ये हैं उपाय जो 1 मिनट में सिर के दर्द की कर देंगे छुट्टी

    ड्राईफ्रूट से प्रोस्टेट कैंसर में मौत का खतरा कम

    comedy show banner
    comedy show banner