Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकड़ गयी है गर्दन तो चुटकियों में हो जाएगी ठीक लेकिन कैसे?

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 01:01 PM (IST)

    आमतौर पर गलत तरीके से सोने या गलत पोजिशन से सोने के कारण ऐसा हो जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं इस असहनीय दर्द को ठीक करने के उपाय ...और पढ़ें

    Hero Image

    हफ्ते का पहला दिन और बिस्तर से उठते ही पता चला कि गर्दन तो अकड़ गयी है। अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है और समझ में नही आता कि इस तकलीफ को कैसे तुरंत ठीक किया जाये। आमतौर पर गलत तरीके से सोने या गलत पोजिशन से सोने के कारण ऐसा हो जाता है। इसके बाद आप और आपके परिवार के लोग देसी नुस्खे अपनाने में जुट जाते हैं और विभिन्न प्रकार के तेलों का प्रयोग कर आपकी गर्दन की मालिश की जाती है लेकिन फिर भी ये दर्द कम होने का नाम ही नही लेता। हेल्थसाइट के अनुसार आप इस दर्द को मिनटों में ठीक कर सकते हैं। इसके लिये इस आलेख को ध्यान से पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप इसका अनुसरण करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेप 1- अगर गले या पीठ की दाहिनी तरह दर्द हो रहा है तो दाहिना हाथ वहां रखें और अगर दर्द बायीं तरफ है तो बाया हाथ रखें। अगर दर्द वाली जगह तक आपका हाथ नहीं पहुंच रहा तो आप टेनिस बॉल जैसी किसी चीज की मदद ले सकते हैं या आप किसी दीवार के सहारे भी खड़े हो सकते हैं।

    स्टेप 2- अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे हल्का सा दबाव बनाएं। उतना ही दबाव बनाना है जिससे आपको हल्का-सा दर्द महसूस हो। ध्यान रहे बहुत अधिक दबाव नहीं देना है वरना आपको गंभीर दर्द महसूस हो सकता है।

    स्टेप 3- अब अपने सिर को दर्द वाले हिस्से की उलटी दिशा में घुमाएं और इस तरह झुकने की कोशिश करें जैसे आप अपनी ठुड्डी से अपनी बांह को छूने की कोशिश कर रहे हों। इस तरह अकड़ी हुयी मांसपेशी और दर्द वाले हिस्से को राहत मिलेगी।

    स्टेप 4- 20 बार स्टेप 1 -3 को दोहराते रहें। साथ ही अपनी गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से को उसी तरह स्ट्रेच करें जैसे आप सुबह उठने के बाद अंगड़ाई लेते हैं।

    READ: गर्दन में दर्द से मिलेगी राहत