Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जौहर के सिर पर सजा मिसेज इंडिया क्वीन सबस्टेंस फेस ऑफ नार्थ का ताज

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 07:46 PM (IST)

    प्रीति जौहर के सिर पर क्वीन ऑफ सबस्टेंस 2017 के मुकाबले में मिसेज इंडिया क्वीन सबस्टेंस फेस ऑफ नार्थ का ताज सजा है। प्रीति यमुनानगर में पार्षद हैं।

    प्रीति जौहर के सिर पर सजा मिसेज इंडिया क्वीन सबस्टेंस फेस ऑफ नार्थ का ताज

    जेएनएन, यमुनानगर।  सावनपुरी कॉलोनी निवासी और वार्ड छह की पार्षद प्रीति जौहर के सिर पर क्वीन ऑफ सबस्टेंस 2017 के मुकाबले में मिसेज इंडिया क्वीन सबस्टेंस फेस ऑफ नार्थ का ताज सजा है। दिल्ली में 14 अप्रैल को हुए फाइनल मुकाबले में अभिनेत्री महिमा चौधरी मुख्य अतिथि थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन पर बातचीत में प्रीति जौहर ने बताया कि मुकाबले के दौरान 23 राज्यों के अलावा दुबई, ओमान, इंडोनेशिया, सिंगापुर आदि से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 43 प्रतिभागियों में से उनका चयन किया गया। उनका कहना है कि मुकाबला आसान नहीं था। मुकाबले में डॉक्टर, प्रोफेसर, महिला ट्रैफिक अधिकारी आदि भी महिलाएं शामिल हुईं। प्रीति जौहर रविवार को घर लौटेंगी।

    तीन दिन में किए आठ टास्क

    मिसेज इंडिया बनने के लिए 12 को शुरू हुए फाइनल मुकाबले में 14 तक आठ कंप्टीशन हुए। इस दौरान उन्होंने इंटरव्यू राउंड, टैलेंट राउंड, प्रजेंटेशन टास्क, फिटनेस, राइटिंग के अलावा ट्रेडिशनल एवं कल्चरल राउंड का भी सामना किया। 

    1999 में रहीं मिस सहारनपुर

    प्रीति जौहर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर की रहने वाली हैं। वर्ष 1999 में मिस सहारनपुर रह चुकी हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा सहारनपुर में ही ग्रहण की। इसके बाद उनका विवाह सावनपुरी निवासी शैलेंद्र जौहर के साथ हुआ। विवाह के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और एमबीए किया। इन दिनों वे पीएचडी कर रही हैं। प्रीति का मानना है कि पढ़ाई के बिना इंसान अधूरा है। समाजसेवा और परिवार के साथ तालमेल बैठाकर जीवन की गाड़ी आगे बढ़ा रहीं हैं।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में आसमान से बरस रही है आग, 43 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान