Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोते की चाह पूरी न होने पर दादी बनी जल्‍लाद, चार साल की पोती से की बर्बरता

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 01:15 PM (IST)

    सिरसा जिले के डिंग क्षेत्र में पोते की चाहत पूरी न होने पर एक महिला ने चार साल की पोती पर अपना गुस्‍सा उतार दिया। जल्‍लाद बनी इस महिला ने बच्‍ची को गर्म चिमटे से दाग दिया।

    Hero Image
    पोते की चाह पूरी न होने पर दादी बनी जल्‍लाद, चार साल की पोती से की बर्बरता

    जेएनएन, सिरसा। पोता न होने पर एक महिला हैवान बन गई और अपना गुस्‍सा मासूम पोती पर उतारने लगी। चार साल की पाेती पर वह दिल दहला देने वाला अत्‍याचार करती थी। उसने बर्बरता की हदें पार करते हुए चिमटा गर्म कर बच्‍ची के संवेदनशील अंगों को दाग दिया। बच्ची की गंभीर हालत की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची बाल कल्याण समिति ने उसको अस्पताल पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, परिजन बच्‍ची के साथ कोई क्रूरता किए जाने से इन्कार कर रहे हैं। वह मामले को छुपाने के लिए बच्‍ची के शरीर पर चाय गिरने की बात कह रहे हैं, लेकिन मासूम ने सारा कुछ उजागर कर दिया। बच्‍ची ने बताया कि दादी ने उसे गर्म चिमटे से दागा है। बच्‍ची की व्‍यथा सुनकर लोगों का दिल कांप उठा।

    यह भी पढ़ें: व्‍यापारी का सिम बंद करा नया निकलवाया, फिर अकाउंट हैक कर निकाले 69.90 लाख

    मामला जिले के डिेंग थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि दो बेटियों के बाद परिवार के लोग लड़का चाहते थे लेकिन लड़की का जन्‍म हो गया। यहीं से शुरू हो गया लड़की के साथ बर्बरता का सिलसिला। उसकी हमेशा पिटाई की जाने लगी लेकिन 9 जुलाई को तो मानवता की सभी हदें पार कर दी। आरोप है कि बच्ची की दादी ने उसके संवेदनशील अंग को चिमटे से दाग दिया गया। जख्म बढ़ गए तो परिजनों ने गांव की ही एक दुकान से  महरम मंगवाकर लगाया।

    यह भी पढ़ें: विमान अपहर्ताओं को कानूनी मदद देगी अमरिंदर सरकार, लाहौर ले गए थे प्‍लेन

    इसी बीच, बच्‍ची से बर्बरता की इस घटना की जानकारी किसी जागरूक व्यक्ति ने प्रशासन को दे दी। दो दिन पहले बाल कल्याण समिति ने इस मामले की जानकारी जुटाने के लिए टीम भेजी। गांव गई टीम को ग्रामीणों ने सारे मामले के बारे में बताया। इसके बाद बच्ची सहित परिवारजनों को बाल कल्याण समिति के सामने बुलाया गया, लेकिन परिवार के लोग नहीं आए। इसके बाद स‍मिति के सदस्‍य गांव पहुंचे और बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती कराया। समिति ने परिवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए कदम उठा रही है।

    यह भी पढ़ें: लड़की को अकेली देख घर में घुसा पड़ोसी युवक, डरा धमका कर किया दुष्कर्म