Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद दुष्यंत की बान की रस्म के बाद डीजे पर जमकर थिरका चौटाला परिवार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:46 PM (IST)

    सांसद दुष्यंत चौटाला की बान की रस्म के बाद चौटाला परिवार के सदस्य डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। दुष्यंत की शादी रविवार को दिल्ली में होगी।

    सांसद दुष्यंत की बान की रस्म के बाद डीजे पर जमकर थिरका चौटाला परिवार

    जेएनएन, सिरसा। हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला की शादी से पहले परिवार जमकर खुशियां मना रहा है। दुष्यंत चौटाला के बान की रस्म अदा करने के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया। डीजे पर अजय सिंह, अभय सिंह, रवि चौटाला व दिग्विजय चौटाला सहित परिवार के सभी सदस्य थिरके। खुद अजय सिंह चौटाला व अभय सिंह चौटाला परिवारिक सदस्यों को डांस करवाते नजर आये।

    अभय चौटाला को दुष्यंत ने कंधों पर उठाया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार समारोह के दौरान मस्ती करता भी नजर आया। इस दौरान अपने चाचा अभय सिंह चौटाला को दुष्यंत ने कंधों पर उठाकर सबको हैरानी में डाल दिया। अभय सिंह ने भी भतीजे को गले लगा कर खुशियों का इजहार किया।

    डीजे की धुन पर डांस करते चौटाला परिवार के सदस्य।

    रविवार को दिल्ली में होगा लेडीज संगीत

    इससे पहले दुष्यंत ने तेल चढ़ाई की रस्म पूरी की। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। अब रविवार को दिल्ली में लेडीज संगीत होगा। कार्यक्रम के दौरान इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनकी धमर्पत्‍‌नी स्नेहलता, चौ. रणजीत सिंह चौटाला व उनके परिजन, डा. अजय सिंह चौटाला, अभय सिंह चौटाला, नैना सिंह चौटाला, कांता चौटाला, रवि चौटाला व चौटाला परिवार के सगे संबंधी व मित्रगणों की मौजूदगी रही। 17 अप्रैल को मेहंदी की रस्म और रातिजोगा होगा, जबकि 18 अप्रैल को गुड़गांव में दुष्यंत चौटाला वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी परमजीत सिंह अहलावत की पुत्री मेघना संग परिणय सूत्र में बंधेंगे।

    यह भी पढ़ें: प्रीति जौहर के सिर पर सजा मिसेज इंडिया क्वीन सबस्टेंस फेस ऑफ नार्थ का ताज