Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-दूजे के हुए साक्षी-सत्‍यव्रत, कई हस्तियों की मौजूदगी में बंधे दांपत्‍य सूत्र में

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 09:10 AM (IST)

    अोलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक रविवार रात सत्‍यव्रत कादियान संग सात जन्‍माें के बंधन में बंध गईं। इस दौरान खेल जगत और राजनीति के कई दिग्‍ग्‍ज मौजूद रहे।

    एक-दूजे के हुए साक्षी-सत्‍यव्रत, कई हस्तियों की मौजूदगी में बंधे दांपत्‍य सूत्र में

    जेएनएन, रोहतक। रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक और अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान आज एक दूजे के हो गए हैं। बरात के संग दूल्‍हा सत्‍यव्रत और दुल्‍हन साक्षी देर सायं पहुंचे। इसके बाद शादी की रस्में शुरू हुई। दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई। इस मौके पर कइ्र जाने-माने खिलाडि़याें सहित कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियो ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने वाली साक्षी और पहलवान सत्यव्रत कादियान ने रोहतक के नांदल भवन में एक शानदार समारोह में देर रात मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सप्तपदी के फेरे लिये। सत्यव्रत भी अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान हैं और काॅमनवेल्‍थ सहित कई अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

    देखें तस्वीरें: एक-दूसरे के हुए साक्षी व सत्यव्रत

    इसके पहले शाम करीब साढ़े बजे सत्यव्रत रोहतक की नई अनाज मंडी के सामने स्थित अपने आवास से बरात लेकर नांदल भवन पहुंचे। उनके रथ को देहरादून से मंगाए गए फूलों से सजाया गया था। सत्यव्रत गोल्डन कलर की शेरवानी पहने हुए थे। दिल्ली के खास बैंड़ की धुन पर नाचते हुए बराती नांदल भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे। साढ़े आठ बजे नांदल भवन परिसर में बारौठी हुई।

    नांदल भवन के दूसरे छोर पर वरमाला के लिए स्टेज बनाया गया था। साक्षी वहां तक सिंड्रेला बग्घी में बैठकर आईं। वह लाल कलर के लहंगा पहने हुए थीं। उनके पिता सतबीर, ताऊ सुखबीर और भाई सचिन मलिक स्टेज पर लेकर पहुंचे। वरमाला की रस्म अदा की गई। स्टेज पर साक्षी की भाभी मोनिका मलिक, पिता सुखबीर, भाई सचिन, ताऊ सुखबीर, साक्षी की ताऊ की बेटी स्वाती साथ थीं।

    दांपत्‍य सूत्र में बंधने के बाद साक्षी मलिक और सत्‍यव्रत कादियान।

    रात करीब नौ बजे साक्षी और सत्यव्रत ने एक दूसरे के गले में बेंगलुरू से मंगाई गई वरमाला पहनाईं। इस दौरान सुशील कुमार सहित खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूुद थीं।

    बधाई देने पहुंचे कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सुशील, पीएम मोदी ने भी भेजा संदेश

    साक्षी और उसके परिवार को शादी में बधाई देने वालों में आम से लेकर खास तक आए। दिन में साक्षी के सेक्टर-चार स्थित आवास पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बधाई देनेआए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शुभकामना संदेश भेजा।

    कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोक सभा क्षेत्र के सांसद भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने भी दोनों को आशीष दिया। ओलंपियन सुशील कुमार भी दोनों को बधाई देने पहुंचे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शाम को पहुंचकर रथ पर बैठे सत्यव्रत को आशीष दिया और साक्षी के परिवार वालों से भी मिले।

    हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस की नेता रेणुका बिश्नोई के साथ ही अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक भी वर-वधू को शुभकामना देने पहुंचे। वरमाला के कार्यक्रम के दौरान खास फूलों का गुलदस्ता लेकर पहलवान सुशील कुमार स्टेज पर पहुंचे और साक्षी व सत्यव्रत को बधाई दी। इससे पहले रोहतक के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही रेलवे, खेल आदि मंत्रालयों के अधिकारियों ने पहुंचकर बधाई दी।

    सुशील के फैन ने घेरा, जमकर ली भीड़ में सेल्फी

    सुशील के पहुंचने की खबर उनके फैन को हुई तो उन्हें घेर लिया। भीड़ और प्रशंसकों से बचते हुए वह स्टेज तक पहुंचे। वापस आए तो फिर से यही हाल था और प्रशंसकों ने खूब सेल्फी ली।

    दिन भर चलीं शादी की रस्‍में

    इससे पहले दूल्‍हे सत्‍यव्रत का लग्‍न टीका कार्यक्रम व दुल्‍हन साक्षी के भात भरने का कार्यक्रम हुआ। शादी की अन्‍य रस्‍में भी शाम तक जारी रही। शादी समारोह नांदल भवन में हुआ। शादी सबसे खास बात है कि इसमें किसी तरह दहेज या लेनदेन नहीं हुआ। दूल्‍हे सत्‍यव्रत के लग्‍न टीका में महज चांदी का एक सिक्‍का स्‍वीकार किया। इससे पहले दिन में साक्षी और सत्‍यव्रत ने मंगलगीत के बीच अपने घरों पर परंपरागत रस्‍में निभाईं।

    विवाह मंडप पर जातीं साक्षी।

    देखें तस्‍वीरें: साक्षी मलिक की शादी का रस्‍में, उत्‍सव का माहौल

    इससे पहले साक्षी के सेक्टर-चार स्थित घर पर शनिवार को शादी की रस्‍में हुई्र। दिन में हल्‍दी और तेल चढ़ाने की रस्‍म हुई तो शाम को महिला संगीत का आयोजन किया गया। शनिवार देर रात तक मेहमानों की भीड़ थी और शादियों की तैयारियां चलती रहीं।

    भावुक हुए मां-बाप, कहा देश की बेटी है

    साक्षी की मां सुदेश और उनके पिता सुखबीर मलिक बेटी को विदा करने की बात पर भावुक हो गए। मां सुदेश ने कहा कि साक्षी अब हमारी नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। बेटी की विदाई के दौरान माता-पिता सहित सभी परिजनों की आंखों में आंसू अा गए।

    बाउंसरों ने दिया पहरा

    कार्यक्रम के दौरान पुलिस और प्रशासन की पूरी सुरक्षा रही। सुरक्षा के लिहाज से पूरे कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़ी रोहतक की सिक्‍योरिटी एजेंसी की ओर से 40 बाउंसर भी तैनात किए गए थे।

    शादी के बाद साक्षी और सत्‍यव्रत।

    बेहद खास थी शादी

    देश की खास पहलवान साक्षी की शादी में सब कुछ खास रही। साक्षी को मेहंदी लगाने व ब्यूटी पार्लर वाले दिल्ली से आए वहीं जयमाला के दौरान साक्षी और सत्यव्रत कादियान ने एक-दूजे को बेंगलुरु में बनाई गई थाईलैंड के पैटल्स फूलों (बेहद हल्के फूल) की माला पहनाई। इस दौरान साक्षी लहंगे में तो सत्यव्रत शेरवानी में दिखे।  जयमाला के लिए 20 गुना 31फीट का मुख्य स्टेज तैयार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: साक्षी कल बनेंगी सत्‍यव्रत की दुल्‍हन, हुई हल्‍दी व तेल चढ़ाई की रस्‍म 

    सिंडरेला बग्गी से नांदल भवन पहुंचेंगी साक्षी, 'गोल्‍डन रथ' में अाएंगे सत्‍यव्रत

    नांदल भवन से जयमाल के लिए तैयार किए गए खास स्टेज तक साक्षी सिंडरेला बग्गी में पहुंचीं और शादी के बाद वह ससुराल बीएमडब्ल्यू कार से विदा हुईं। गाड़ी को  गुलाब और थाईलैंड के फूलों से ही सजाया गया था। उधर, दूल्हा सत्यव्रत भी सहारनपुर से खास तौर पर तैयार किए गए लकड़ी के गोल्डन रथ पर सवार होकर पहुंचे। इस रथ की में दो घोड़े थे।

    साक्षी को आशीर्वाद देते अभय चाैटाला।

    घर की सजावट के लिए कोलकाता से मंगाए फूल

    घर को सजाने के लिए कोलकाता से विशेष प्रकार के गेंदे के फूल मंगाए गए थे। फूलों की सजावट करने वाले नरेंद्र कुमार के अनुसार करीब डेढ़ क्विंटल फूलों से घर में सजावट की गई। इसके साथ ही राजस्थानी पपेट, राजस्थानी छाता आदि सजावट में उपयोग किए। इसके अलावा नांदल भवन में करीब तीन-चार क्विंटल फूल सजावट में लगाए गए। इनमें थाईलैंड से कार्निशल फूल, कट फ्लॉवर, गुलाब आदि का इस्तेमाल किया गया।

    शादी से पहने लग्‍न टीका की रस्‍म निभाते दूल्‍हा सत्‍यव्रत।

    यह भी पढ़ें: दर्द था अंगुली में और डॉक्टर ने कर दिया सिर का आपरेशन, हालत बिगड़ी

    अब एशियन चैंपियनशन की तैयारियों में जुटेंगे साक्षी व सत्यव्रत

    साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान शादी के बाद मई में होने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारियों में जुट जाएंगे। इस प्रतियोगिता में सत्यव्रत का खेलना तय है, लेकिन शादी की तैयारियों के कारण साक्षी सोनीपत में कैंप में शामिल नहीं हो सकी थीं। हालांकि यदि साक्षी चैंपियनशिप में खेलना चाहेंगी तो कुश्ती संघ उन्हें मौका देगा। एशियन चैंपियनशिप 10 से 12 मई तक दिल्ली में होगी। बता दें कि साक्षी और सत्यव्रत दोनों ही प्रो. कुश्ती में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं।

    शादी समारोह में मौजूद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा।


    यूपी के मालपुआ व दिल्ली की कुल्फी का आनंद लिया मेहमानों ने

    मेहमानों की दावत के लिए खास भोजन तैयार करने के लिए विशेषज्ञ कारीगरों को उत्तर प्रदेश से बुलाया गया था। भोजन के लिए 80 से अधिक स्टॉल लगाए गए। इनमें करीब आठ से अधिक मिठाइयां व 15 सब्जियां थीं। माल पुआ भी और दिल्ली की कुल्फी भी स्टाल पर मौजूद थी।

    यह भी पढ़ें: बगावत का असर: हरियाणा में डिप्टी सीएम की तैयारी, सत्‍ता संतुलन का खेल 

    comedy show banner
    comedy show banner