Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्द था अंगुली में और डॉक्टर ने कर दिया सिर का आपरेशन, हालत बिगड़ी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 06:05 PM (IST)

    अंगुली में दर्द हुआ तो मरीज डॉक्टर के पास गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर उसे सीधे आपरेशन थियेटर में ले गया और हाथ के हजार सिर का आपरेशन कर दिया।

    दर्द था अंगुली में और डॉक्टर ने कर दिया सिर का आपरेशन, हालत बिगड़ी

    जेएनएन, हिसार। नरवाना निवासी एक व्यक्ति के अंगुली में दर्द था। वह इसे दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गया। डॉक्टरों ने उसकी अंगुली का इलाज करने के बजाय उसके सिर का ही आपरेशन कर दिया। इसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। मरीज ने अब इसकी लिखित शिकायत सीएमओ को दी है। सीएमओ ने शिकायत पर प्रधान चिकित्सा अधिकारी सहित तीन डॉक्टरों की कमेटी बना दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरीज ने शिकायत में बताया कि जब उन्होंने चिकित्सक से कारण पूछा तो अस्पताल प्रशासन ने अपनी गलती मानने के बजाय उनसे अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने सीएमओ दरबार में न्याय की गुहार लगाई, जिसमें जांच कमेटी बना दी गई। इनमें प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. दयानंद, एसएमओ एमएल कामरा व डॉ. सुरेश कौशिक शामिल है। इसी संबंध में शुक्रवार को दोनों पक्षों को नागरिक अस्पताल में बुलाया गया था, जहां आरोपी पक्ष पेश नही हुआ।

    यह था मामला

    नरवाना निवासी रामबीर ने बताया कि उसकी गांव में ही किताबों की दुकान है। 27 जून को उसके एक हाथ की अंगुली में दर्द हुआ। इसके बाद तोशाम रोड स्थित आधार अस्पताल में चला गया। वहां के चिकित्सक भारत मित्तल ने उसे भर्ती कर लिया और बोले की अगले दिन छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन उसी दिन शाम को अस्पताल का स्टाफ उसे ऑपरेशन थियेटर में ले गया और वहां पर जाने के बाद सिर का ऑपरेशन कर दिया, जबकि दिक्कत हाथ में थी। कुछ दिन बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद वे चलना तो दूर की बात खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं।

    राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त और एसपी को दी शिकायत

    रामबीर ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, उपायुक्त व एसपी को लिखित में शिकायत दी है। इसमें उन्होंने डॉ. भारत मित्तल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसमे उन्होंने डॉ. भारत मित्तल के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि वे डॉ. की ओर से कोताही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

    डॉक्टर बोला, दिमाग में थी दिक्कत

    मरीज का इलाज करने वाले आधार अस्पताल के डॉ. भारत मित्तल का कहना है कि दिमाग में दिक्कत थी, नसों में परेशानी आने के कारण सिर का ऑपरेशन किया गया था।

    जांच कमेटी कर दी है गठित

    सिविल सर्जन का कहना है कि डॉ. जेएस ग्रेवाल का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस केस में जांच कमेटी बनाई गई है, जिनमें पीएमओ डॉ. दयानंद, डॉ. एमएल कामरा व डॉ. सुरेश कौशिक जांच कर रिपोर्ट देगे। उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। हालांकि शुक्रवार को डॉ. भारत मित्तल अनुपस्थित रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: गृहस्थ को तिलांजलि दे संन्यासी बनेंगी एमबीए पास अंजलि

    comedy show banner
    comedy show banner