Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद पति नहीं निकला करोड़पति, महिला पहुंची थाने

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 02:31 PM (IST)

    शादी के बाद जब महिला को पता चला कि उसका पति कोई करोड़पति नहीं बल्कि सिर्फ एक ड्राइवर है तो उसने अपने परिवार और ससुराल दोनों की थाने में शिकायत दे दी।

    रोहतक (जेएनएन)।शादी के बाद जब महिला को पता चला कि उसका पति कोई करोड़पति नहीं बल्कि सिर्फ एक ड्राइवर है तो उसने अपने परिवार और ससुराल दोनों की थाने में शिकायत दे दी। मामला सांपला के पाकस्मा गांव का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के मुताबिक उसके माता पिता ने उसकी शादी झज्जर जिले के गांव कसार निवासी टोन प्रकाश के साथ की थी। शादी से पहले उसके माता पिता और ससुराल वालों ने बताया कि उसके होने वाले पति के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन शादी के बाद उसकी हकीकत सामने आ गई।

    पढ़ें : मुरथल रेप केस में एसआइटी ने हाई कोर्ट में सौपी सीलबंद रिपोर्ट

    नहीं है पति के पास करोड़ों की जायदाद

    महिला ने कहा कि शादी से पहले बताया गया कि उसकेे होने वाले पति की पांच एकड़ जमीन दिल्ली में और चार एकड़ जमीन देहरादून में है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भी उसका पांच करोड़ का एक प्लॉट है। महिला का कहना है कि जिस समय उसकी शादी हुई तो पता लगा कि उसके पति के पास कुछ भी नहीं है। वह तो डीटीसी में ड्राइवर है। महिला का कहना है कि उसके साथ उसके माता पिता ने तो धोखा किया ही है, साथ ही उसके ससुराल वालों ने भी धोखा किया है।

    जेठ पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप

    महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शादी के बाद से ही उसका जेठ उस पर बुरी नजर रखने लगा था। एक दिन वह घर पर अकेली थी। उसका जेठ आया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की।

    पढ़ें : भ्रूण लिंग जांच में दलाल सहित पांच गिरफ्तार

    महिला बोली, मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं

    महिला का कहना है कि अब उसका कोई नहीं है। उसके माता पिता ने भी उसे घर से निकाल दिया है। उसके ससुराल वाले लगातार उसे धमकी दे रहे है कि वह उसकी हत्या कर देंगे। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले और उसके मायके वाले मिले हुए है। क्योंकि उसका माता-पिता ने ससुराल वालों से पैसे लिए हुए है। इसलिए उसे दोनों पक्षों की तरफ से खतरा है। वह छिपकर रह रही है।

    वहीं, सांपला थाना के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि महिला के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। महिला ने अपने माता पिता समेत ससुराल वालों को नामजद कराया है। महिला का कहना है कि उसकी धोखे से शादी कराई गई है।

    अपराध से संबंधित हरियाणा की अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें