पुलिस से युवक बोला- बहन को नौकर ले गया है दुकान के अंदर, आ रही हैैं आवाजें
एक युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को कोई दुकान के अंदर जबरन ले गया है। अंदर से आवाजें आ रही हैं। पुलिस ने जांच की तो कुछ नहीं मिला।
जेएनएन, महम (रोहतक)। महम पुलिस को गत दिवस सुबह-सुबह खूब मशक्कत करनी पड़ी। दरअसल, एक व्यक्ति सुबह पांच बजे पुलिस के पास आया और बताया कि उसकी बहन को दुकान के नौकर ने जबरन भिवानी स्टैंड पर एक खाद बीज की दुकान में बंद कर रखा है। अंदर से उसकी चिल्लाने की आवाजें आ रही हैैं, इसलिए पुलिस उसे छुड़ाए।
युवक की शिकायत पर पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई। पुलिस लड़की की तलाश में महम की गली-गली भागती रही। युवक ने बताया था कि उसकी बहन का दुकान के नौकर ने अपहरण किया और दुकान के अंदर बंद कर दिया। पुलिस ने दुकान मालिक को भी फोन पर सूचना दी। कुछ ही देर में दुकान के सामने लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: नहाते वक्त युवक ने बना ली नाबालिग लड़की की वीडियो, फिर करने लगा ब्लैकमेल
इसी दौरान युवक नंदू ने बताया वह सालासर भट्ठे पर काम करता है। तभी पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ। भट्ठे पर फोन कर उसके बारे में पता किया गया तो पता चला कि वह तो मानसिक रोगी है। उसने सबकुछ झूठ कहा था। इसके बाद पुलिस की सांस पर सांस आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।