Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे के कुर्बानी जत्थे के सदस्यों के लिए तैयार 'सुसाइड बैग' बरामद

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 01:11 PM (IST)

    पुलिस ने डेरा समर्थकों के कुर्बानी बैग बरामद किए हैं। ये अनुयायी हिंसा फैलाने की फिराक में थे। बैग बोहर फ्लाईओवर के पास डेरे के नामचर्चा घर से कुछ दूरी पर बरामद किए गए।

    डेरे के कुर्बानी जत्थे के सदस्यों के लिए तैयार 'सुसाइड बैग' बरामद

    जेएनएन, रोहतक। बेशक शासन-प्रशासन डेरामुखी को सुनारिया जेल में सजा सुनाने के दौरान हिंसा नहीं भड़कने के लंबे चौड़े दावे कर रहा है। मगर खुफिया सूत्रों की मानें तो रोहतक में डेरा समर्थकों ने कुर्बानी दस्ता तैयार किया है, जिसके सदस्य मारने-मरने में भी पीछे नहीं हटेंगे। कुर्बानी दस्ते में शामिल सदस्यों के सुसाइड बैग तैयार किए जाने की भी सूचना है। ऐसे ही 60-70 प्लास्टिक बैग खुफिया विभाग ने रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर बोहर फ्लाईओवर के पास डेरे के नामचर्चा घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे से बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार इन बैग को पहनकर कुर्बानी दस्ते के सदस्यों को शहर में निकलना था। अगर जरूरत पड़ती तो सुसाइड जैसा कदम भी उठा सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

    मीटिंग किए जाने की सूचना

    खुफिया सूत्रों के अनुसार रोहतक में एक स्थान पर हुई डेरा समर्थकों की मीटिंग में यह जत्था भी शामिल हुआ है। यहां पर निर्णय लिया गया कि जिस समय गुरमीत राम रहीम को लेकर सीबीआइ अदालत द्वारा सजा पर फैसला सुनाया जाएगा तो उसी समय दर्जनों लोग सुसाइड करेंगे। मीटिंग में तय हुआ कि यदि आत्महत्याएं जेल के गेट पर या फिर जेल के नजदीक हो तो बेहतर होगा। इसकी सूचना मिलते ही विभाग ने छापेमारी कर उक्त बैग बरामद कर लिए।

    ऐसा होता है सुसाइड बैग

    सुसाइड बैग की लंबाई लगभग साढ़े पांच फीट है। इस बैग के अंदर फोम लगी हुई है, जिसे पहनकर पुलिस की लाठी का भी असर नहीं होता है। देखने में यह रेनकोट लगता है। यदि इस प्लास्टिक बैग में पेट्रोल की दो बोतलें उड़ेल दी जाए तो फोम शरीर के चिपक जाती है। इसके बाद आग लगने पर केवल पांच मिनट में व्यक्ति की मौत हो सकती है।

    रोहतक स्थित थाना अर्बन इस्टेट के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि रोहतक -पानीपत हाईवे पर बोहर गांव के समीप फ्लाइओवर के समीप प्लास्टिक बैग बरामद किए गए हैं। इन बैग को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। जहां बैग बरामद किए गए हैं, उसके समीप ही डेरा सच्चा सौदा का नाम चर्चा घर भी है।

    यह भी पढ़ेंः इंटरनेशनल कुख्यात आतंकवादी दूरजंट सिंह का जीजा है राम रहीम