Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीजीआइ के शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 07:09 PM (IST)

    पीजीआइ के शौचालय में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव एक घंटे तक वहीं पड़ा रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीजीआइ के शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

    जेएनएन, रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (पीजीआइएमएस) के आपातकालीन विभाग के शौचालय में मंगलवार को एक नवजात का शव मिला। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात के शव के मिलने के कारणों का अभी तक नहीं पता चल पाया है। हालांकि एक सफाई कर्मचारी की ओर से एफआइआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपातकालीन विभाग में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही पिछले तीन दिन में विभाग में हुई डिलीवरी में महिलाओं की लिस्ट भी खंगाली जा रही है।

    यह भी पढ़ें: एचसीएस (जे) पेपर लीक मामले में सरकार व हाई कोर्ट रजिस्ट्रार को नोटिस जारी

    आपातकालीन विभाग में काम करने वाले सफाई कर्मचारी अमित प्रधान के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जब वह सफाई के लिए शौचालय के अंदर गया तो उन्हें एक नवजात पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना उसने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नर्स को दी। नर्स ने नवजात की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। साथ उस शौचालय को बंद करवाने के साथ वहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात करवा दिया।

    शव पूरे एक घंटे तक शौचालय में पड़ा रहा, लेकिन कोई उठाने वाला नहीं आया। इसके बाद मौके पर हरि ओम सेवा दल के भी कर्मी आए। कर्मियों के अनुसार जब तक कागज नहीं तैयार हो जाते, शव को नहीं उठाया जा सकता। पुलिस के मुलाजिम भी पहुंचे लेकिन वह भी देख कर वापस आ गए। घटना के करीब एक घंटे बाद 11 बजे पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। उनके साथ अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी भी थे। इसके बाद शव को शौचालय से उठाकर शव गृह में रखवाया गया।

    यह भी पढ़ें: जाट संघर्ष समिति ने कहा, मलिक पर हुए हमले के पीछे सुभाष बराला का हाथ