Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचसीएस (जे) पेपर लीक मामले में सरकार व हाई कोर्ट रजिस्ट्रार को नोटिस जारी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 12:41 PM (IST)

    एचसीएस ज्यूडिशियल का पेपर लीक होने के आरोपों संबंधी एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है।

    एचसीएस (जे) पेपर लीक मामले में सरकार व हाई कोर्ट रजिस्ट्रार को नोटिस जारी

    जेएनएन, चंडीगढ़। एचसीएस ज्यूडिशियल का पेपर लीक होने के आरोपों संबंधी एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार व हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है। याचिका में आरोप है कि पेपर डेढ़ करोड़ रुपये में बिक रहा था और याचिकाकर्ता से भी पेपर खरीदने की पेशकश की गई थी। याचिका में  मामले में एफआइआर दर्ज करने व दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत सप्ताह पंचकूला के पिंजौर निवासी एडवोकेट सुमन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि हरियाणा सरकार ने 20 मार्च 2017 को विज्ञापन निकालकर 109 एचसीएस ज्यूडिशियल पदों के लिए आवेदन मांगे थे। उसने भी इसके लिए आवेदन किया था। पेपर होने से पहले उसे पेपर खरीदने की पेशकश की गई। इसके लिए उससे डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की गई। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए रजिस्ट्रार रिक्रूटमेंट को भी बुलाया था, जिन्होंने बताया कि इस मामले में उन्हें भी कुछ शिकायतें मिली हैं और वे इसकी जांच कर रहे हैं।

    याचिककर्ता के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए उसने एक कोचिंग सेंटर ज्वाइन किया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सुशीला नामक महिला से हुई। इस दौरान उसने सुशीला से लेक्चर से जुड़ी ऑडियो क्लिप मांगी। जो ऑडियो क्लिप आई उसमें सुशीला किसी अन्य लड़की से बात कर रही थी और डेढ़ करोड़ में नियुक्ति की बात हो रही थी। इसके बाद जब उसने सुशीला से पूछा तो सुशीला ने वो ऑडियो क्लिप डिलीट कर दी। इसके बाद जब याची ने उससे जोर देकर पूछा तो उसने पेपर मिलने की बात कही।

    यह भी पढ़ेंः हरियाणा में गुरुजी के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी