Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत का हठयोगः गो संरक्षण के लिए खून से धर्म अखाड़ों व शंकराचार्यों को लिखा पत्र

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 08:23 PM (IST)

    गो संरक्षण, चरागाहों को मुक्त कराने और गोचरान विकास बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर संत गोपालदास ने लोगों से सहयोग की अपील की है। इसके लिए उन्होंने खून से पत्र लिखा है।

    संत का हठयोगः गो संरक्षण के लिए खून से धर्म अखाड़ों व शंकराचार्यों को लिखा पत्र

    जेएनएन, रोहतक। गो संरक्षण, चरागाहों को मुक्त कराने और गोचरान विकास बोर्ड गठित करने की मांग को लेकर मानसरोवर पार्क में अनशन पर बैठे संत गोपालदास ने अपने खून से धर्म अखाड़ों और मठों के शंकराचार्यों को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने धर्म अखाड़ों के महंत और शंकराचार्यों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। संत ने सरकार पर संवदेनहीन होने का आरोप भी लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को संत गोपाल दास ने अपने खून से देश सभी 16 धर्म अखाड़ों और चारों शंकराचार्यों के नाम पत्र लिखा। संत ने कहा कि इस पत्र के जरिए देश में गाय पर हो रहे अत्याचार और गो वध पर चुप्पी तोड़कर धर्म की रक्षा करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि अनशन पर बैठे 33 दिन हो गए हैं, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। न ही गोचरान की भूमि को मुक्त किया जा रहा है और न ही गोचरान विकास बोर्ड के गठन को सरकार आगे आ रही है। हालांकि सरकार के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर इन सभी मांगों पर मौखिक आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन मांग के अनुसार सरकार लिखित आश्वासन देने से बच रही है।

    उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। अगर सरकार की मंशा ठीक होती तो अब तक सभी मांग लिखित रूप में पूरी कर दी जाती। दूसरी ओर संत को समर्थन देने के लिए मध्यप्रदेश से ओमानंद, देवधर्म व भगवान परशुराम संघ प्रदेश अध्यक्ष सियाराम शास्त्री, प्रदेश सचिव तेलूराम कौशिक, रामनिवास अत्री, भारतीय किसान यूनियन महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोजनी चौधरी, जयहिंद मंच दिल्ली से कालीरमन मंगलवार को मानसरोवर पार्क में पहुंचे।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा में बेटियां बचाती और पढ़ाती नजर आएंगी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड मानुषी