गुरमीत ने जेल में न खाना खाया और न ही आई नींद
साध्वी यौनशोषण मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है। वहां उसने न खाना खाया और न उसे नींद आई।
जेएनएन, रोहतक। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को भले ही रोहतक की हाइटेक मानी जाने वाली सुनारिया जेल में भेजा गया हो, लेकिन राम रहीम को सुनारिया जेल का खाना पसंद नहीं आया। सूत्रों का कहना है कि उन्हें देर रात तक नींद भी नहीं आई थी।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को शुक्रवार शाम पांच बजे सुनारिया जेल में लाया गया था। जेल सूत्रों का कहना है कि पहले उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया। जहां पर उन्होंने एक चाय की मांग की। उस समय तक राम रहीम का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाया था इसलिए उन्हें चाय नहीं दी गई। करीब 15 मिनट बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राम रहीम का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इसके बाद ही उन्हें चाय दी गई। जब उन्हें जेल की एक बैरक में शिफ्ट कर दिया गया तो रात साढ़े नौ बजे के करीब उन्हें जेल मैनुअल में बने चपाती, दाल, चावल और आलू की सूखी सब्जी परोसी गई। जेल सूत्रों का कहना है कि उन्होंने एक भी रोटी नहीं खाई। वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि राम रहीम ने जेल मैनुअल खाने से ही हल्का खाना लिया और आराम करने अपनी बैरक में चले गए। बैरक में सुरक्षा को दोगुना बढ़ा दिया गया है। डेरामुखी को अप्रूवल सेल में रखा गया है।
आखिर कहां गई हनीप्रीत
डेरा प्रमुख के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी गोद ली बेटी हनीप्रीत भी पीटीसी (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) सुनारिया पहुंची थी। इसके बाद उसके चिन्मय कॉलोनी में रहने वाले डेरा समर्थक सुरेंद्र चावला के घर जाने की सूचना मिली थी, लेकिन उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत दिल्ली की तरफ निकल गई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।