Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक गैंगरेप : छात्रा ने दर्ज कराया बयान, कहा-घर गई तो आरोपी मार डालेंगे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2016 09:21 AM (IST)

    राेहतक गैंगरेप की शिकार छात्रा ने शनिवार को यहां पीजीआइ में महिला मजिस्‍ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया। उसने सनसनीखेज खुलासे किए आैर आशंका जताई कि आरोपी उसकी हत्‍या कर सकते हैं।

    जागरण संवाददाता, रोहतक। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा ने आखिरकार शनिवार को अपना बयान दर्ज करा दिया। उससे अपना बयान महिला मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दर्ज कराया। बताया जाता है कि छात्रा ने इसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए। पीडित छात्रा ने कहा कि ठीक होने के बाद यदि पीजीआइ से घर गई तो आरोपी उसकी हत्या कर देंगे या करवा देंगे। उसके बयान को लेकर काफी उत्सुकता थी और लड़की की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसके परिवारवाले उसका बयान दर्ज कराने से मना कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जांच में अहम कड़ी माने वाले भादंस की धारा 164 के तहत यह बयान दर्ज किया गया। छात्रा के बयान दर्ज कराने के लिए महिला मजिस्ट्रेट खुद पीजीआइ पहुंचीं। सूत्रों का कहना है कि छात्रा ने अपने बयान में घटना के बारे में सिलसिलेवार ब्योरा दिया। उसने आरोपियों के खिलफ बेहद गंभीर अारोप लगाए। उसने आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग की।

    पढ़ें : पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां से लिखवाया, छात्रा क्यों नहीं दे रही मजिस्ट्रेट को बयान


    बताया जाता है कि छात्रा ने कहा कि वह ठीक होकर अपने घर जाएगी तो आरोपी उसकी किसी भी समय हत्या कर सकते हैं या करवा सकते हैं। पुलिस ने बयान दर्ज कराने के बाद अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि भिवानी की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका शहर के एक कॉलेज के सामने अपहरण हुआ। अपहरण कार से हुआ था। छात्रा का आरोप है कि उसका अपहरण जगमोहन, संदीप, अमित, आकाश और मौसम ने किया था।

    पढ़ें : रोहतक डबल गैंग रेप : पीडित लड़की का परिवार पहुंचा दिल्ली, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

    छात्रा ने आरोप लगाया कि पांचों युवकों ने चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने उसे सुखपुरा चौक के समीप पावर हाउस के पास फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में जगमोहन, संदीप और अमित को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।

    पुलिस पिछले कई दिन से लड़की के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए प्रयासरत थी, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं होने के कारण परिजन उसके बयान दर्ज नहीं करा रहे थे। शनिवार को डॉक्टरों ने रिपोर्ट दी कि छात्रा अब बयान देने की हालत में है और उसके बयान दर्ज किए सकते हैं।

    इसके बाद जेएमआइसी खुशबू गोयल जांच अधिकारी डीएसपी पुष्पा खत्री, महिला इंस्पेक्टर गरिमा के साथ पीजीआइ के वार्ड नंबर 26 में पहुंचीं और छात्रा के बयान दर्ज किए। इस दौरान छात्रा ने अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया। छात्रा के बयान दर्ज होने के बाद मौसम और आकाश की तलाश तेज कर दी गई है। दोनों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापे मार रही है।

    कार का रंग नहीं बता पाई छात्रा

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि छात्रा ने बताया कि उसका कार से अपहरण हुआ और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म हुआ। कार का रंग पूछा गया तो वह यह नहीं बता सकी।

    ------------

    '' छात्रा ने शनिवार को अपने बयान दर्ज करा दिए है। हालांकि अभी बयानों का अवलोकन नहीं किया गया है। हमारे पास कल तक कॉपी आएगी, उसके बाद पता लगेगा कि छात्रा ने क्या बयान दिया है।
    - राकेश आर्य, एसपी रोहतक।