Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतक में अनशन कर रहे अमेरिकी संत को घसीटकर गाड़ी में डाल दिल्ली छोड़ा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jun 2017 11:22 AM (IST)

    राेहतक में गायों के संरक्षण और गाे चारागाहों काे मुक्‍त कराने के लिए अनशन कर रहे अमेरिकी संत डे‍नियल डिवाइन उर्फ दयाशंकर को पुलिस ने उठा लिया। पुलिस उन्‍हें दिल्‍ली छोड़ आई।

    रोहतक में अनशन कर रहे अमेरिकी संत को घसीटकर गाड़ी में डाल दिल्ली छोड़ा

    जेएनएन, रोहतक। गायों का संरक्षण और चरागाहों को मुक्त कराने के लिए मानसरोवर पार्क में संत गोपाल दास के साथ आमरण अनशन पर बैठे अमेरिकी संत डेनियल डिवाइन उर्फ दयाशंकर को पुलिस वहां से उठा लिया। पुलिस उन्‍हें धरना स्‍थल से घसीटकर लग गई और गाड़ी में डालकर दिल्ली के एफआरओ ऑफिस में छोड़ आई। इस दौरान संतों व गोरक्षकों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। संतों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से तानाशाहीपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसरोवर पार्क में अनशन कर रहे संत गोपाल दास के साथ बैठे थे विदेशी संत

    मानसरोवर पार्क में संत गोपाल दास पिछले 14 दिन से गायों की रक्षा और चरागाहों को मुक्त कराने के लिए आमरण अनशन पर हैं। हालांकि बीच में उनको पहले पीजीआइ और उसके बाद एम्स दिल्ली भेज दिया गया था। वहां से लौटकर संत गोपालदास फिर से अनशन पर बैठ गए। उनके साथ ही अमेरिका से आए संत डेनियल डिवाइन उर्फ दयाशंकर भी चार दिन से आमरण अनशन पर थे।

    राेहतक में अनशन कर रहे संत डेनियल को ले जाती पुलिस।

    पुलिस मानसरोवर पार्क पहुंची और डेनियल को घसीटते हुए बाहर ले आई। पार्क में मौजूद संतों और गोरक्षकों ने इसका पुरजोर विरोध किया, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। संत डेनियल को छ़ुड़ाने में संतों व पुलिस में हाथापाई तक नौबत आ गई। पुलिस डेनियल को गाड़ी में डालकर ले गई। बताया पता चला कि उन्‍हें दिल्‍ली में एफआरओ ऑफिस पर छोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने सीएम कैंप आफिस पर मारा छापा, दो इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

    संत गोपाल दास ने कहा कि सरकार संतों के साथ अन्याय कर रही है। विदेशी मेहमानों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा व चरागाहों को मुक्त कराने के लिए दृढ़ निश्चय पर डटे रहेंगे।

    पिछले साल में कुंभ में ली थी संत की उपाधि

    गोरक्षकों ने बताया कि डेनियल डिवाइन को पिछले साल इलाहाबाद कुंभ मेले के दौरान संत की उपाधि दी गई थी और उन्‍होंने दयाशंकर के रूप में भारतीय नाम रख लिया था। वह पर्यावरण प्रेमी भी है और गायों के संरक्षण के लिए भारत में संतों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आए हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: कार में लिफ्ट देकर महिला को पिलाया नशा, फिर किया सामूहिक दुष्कर्म

    ------

    '' अमेरिका के रहने वाले डेनियल को दिल्ली के एफआरओ ऑफिस में छोड़ दिया गया है। हमे आदेश दिया गया था कि उन्हें ससम्मान के साथ दिल्ली में छोड़ा जाए। अब आगे की कार्रवाई एफआरओ ऑफिस के अधिकारी करेंगे।

                                                                                        -एसआइ नीरज कुमार, सिविल लाइन एसएचओ।

    यह भी पढ़ें: राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस में खाना लेने की बाध्यता खत्म, घट जाएगा किराया