Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस बच्चे पर लुटा रही थी ममता, वह चुराया गया निकला

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jul 2017 12:30 PM (IST)

    महिला गोद लिए बेटे पर ममता लुटाती रही, लेकिन चार साल बाद अचानक घर पर पुलिस पहुंची और कहा कि यह बच्चा तो चुराया हुआ था। इसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

    जिस बच्चे पर लुटा रही थी ममता, वह चुराया गया निकला

    रोहतक [सर्वेंद्र पुंडीर]। यह कहानी है दो महिलाओं की। एक ने क्रूरता की हद पार करते हुए एक मां से उसका बच्चा छीन लिया तो दूसरी ने उस बच्चे को गोद लेकर इस तरह पाला कि वह अपने मां-बाप के पास जाने को तैयार नहीं। उधर, उसे पालने वाली मां बाला सदमे में है। उसे क्या पता था कि अनाथालय में काम करने वाली जिस सावित्री से उसने बच्चा गोद लिया था, वह बच्चा चुरा कर लाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार सुबह बाला के किला मोहल्ले में स्थित घर पहुंची पुलिस टीम ने उसे बताया कि बच्चा बरवाला (हिसार) के वार्ड-14 के रहने जयबीर का बेटा पंकज है। 22 जून 2013 को जब वह घर के बाहर खेल रहा था तब उसका अपहरण कर लिया गया था। उस समय पंकज पांच साल का था। पंकज के बाला के पास होने की सूचना जब पुरानी सब्जी मंडी थाने की पुलिस को मिली तो बरवाला थाने को भी जानकारी दी गई। दोनों थानों की टीम ने बच्चा तो बरामद कर लिया, लेकिन दिक्कत यह है कि बच्चा जिद पर अड़ा है कि बाला ही उसकी मां है।

    मोहल्ले वालों के मुताबिक बाला के इकलौते बेटे की पांच साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गमजदा बाला दो साल बेटे की याद में रोती कलपती रही। फिर उसने एक बच्चा गोद लेने का फैसला किया। वह लखीराम अनाथालय में काम करने वाली सावित्री से मिली। सावित्री रोहतक के ही खरकड़ा की रहने वाली है। बाला से सावित्री ने बच्चा देने का वादा किया। उसने वादा पूरा भी किया। बाला को एक बच्चा दिया और उसकी एवज में ढाई लाख रुपये ले लिए।

    बाला बच्चे को पाकर निहाल हो गई। उसने बाखुशी ढाई लाख दे दिए। बच्चे को पालने लगी। प्यार दुलार लुटाने लगी। मां बेटे दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब गए। सब ठीक चल रहा था, लेकिन चार साल बाद रविवार को पुलिस पहुंची और बाला का आंचल एक बार फिर सूना हो गया।

    अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहा है बच्चा

    पुलिस टीम ने पाया कि बाला एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में बच्चे को पढ़ा रही है। बच्चा भी अपने माता-पिता के पास नहीं जाना चाहता। बच्चे का कहना है कि बाला ही उसका मां है, इसलिए वह अपनी मां बाला के साथ रहेगा, कहीं और नहीं जाएगा।

    अपने तीन बच्चों को अनाथालय में छोड़ फरार है सावित्री

    पुरानी सब्जी मंडी थाने की प्रभारी सुनीता ने बताया कि बच्चे को चुराने वाली सावित्री फरार है। उसके खुद के तीन बच्चे अभिषेक, शिवा और अनिकेत लखीराम अनाथालय में रहते हैं। तीनों बच्चों ने बताया कि उसकी मां उनसे मिलने कभी नहीं आती है।

    यह भी पढ़ें: नर्स का आरोप- जानबूझकर रात की ड्यूटी लगाता था डॉक्टर, बनाता था हवस का शिकार