अनिल विज के ट्वीट पर जयहिंद का पलटवार, बोले- हमारी सांसों की चिंता न करें
दिल्ली उपचुनाव में आप की करारी शिकस्त के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
जेएनएन, रोहतक। दिल्ली उपचुनाव में आप की करारी शिकस्त के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की टिप्पणी पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जयहिंद ने उन्हें मानसिक उपचार की सलाह दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के राजौरी गार्डेन सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है। स्थिति ऐसी हुई कि पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विज ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने का मतलब है कि आम आदमी पार्टी का THE END बहुत नजदीक आ गया है । केवल कुछ सांसे बाकी हैं ।
दिल्ली उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त होने का मतलब है कि आम आदमी पार्टी का THE END बहुत नजदीक आ गया है । केवल कुछ सांसे बाकी हैं ।
— ANIL VIJ Minister (@anilvijminister) April 15, 2017
इस पर आप आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि विज हमारी सांसों की चिंता न करें।
यह भी पढ़ें: सांसद दुष्यंत की बान की रस्म के बाद डीजे पर जमकर थिरका चौटाला परिवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।