Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, फाड़ दिए कपड़े

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 04:33 PM (IST)

    महिला का आरोप है कि वह अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान उसके ससुराल पक्ष के सदस्य आए और उसे घर से बाहर निकालने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ससुराल पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा, फाड़ दिए कपड़े

    सोनीपत [जेएनएन]। रोहणा गांव की महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे घर से बाहर निकालना चाहते हैं। इसे लेकर उन लोगों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एक आरोपी सतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि वह सोमवार को अपने घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान उसके ससुराल पक्ष के सदस्य आए और उसे घर से बाहर निकालने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े तक फाड़ दिए। महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में जांच अधिकारी हरिओम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को थाने से भगाया, SHO बोला- परवाह नहीं PM से लगवा लो सिफारिश

    यह भी पढ़ें: पति बोला- नहीं मानेगी मेरी बात तो कह दूंगा तलाक...तलाक...तलाक