पति बोला- नहीं मानेगी मेरी बात तो कह दूंगा तलाक...तलाक...तलाक
फरीद का कहना है कि आदिल अपने परिजनों के साथ घर से फरार हो गया है। वह उसकी बहन को तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जेएनएन]। सुप्रीम कोर्ट ने भले ही तीन तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया हो, लेकिन मुस्लिम महिलाओं को अब भी इस दंश से छुटकारा नहीं मिला है। दक्षिण-पूर्व जिला के जामिया नगर में तीन तलाक देने की धमकी देने व दहेज में बाइक (बुलट) लेकर न आने पर पत्नी को घर से बाहर निकलने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि उसकी सास व पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर मोटर साइकिल लेकर वापस नहीं आई तो उसे जान से मार देंगे।
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के परवाई गांव निवासी आसमा की शादी जामिया नगर निवासी आदिल से अप्रैल माह में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति आदिल व उसकी मां ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसकी पिटाई की जाती थी और घर जाते समय आदिल उसे घर के अंदर बंद करके जाता था।
पड़ोस में बात नहीं करने देता था पति
पड़ोस में किसी से बात तक नहीं करने देते थे। दहेज की मांग पूरी न करने पर आदिल ने उसे कई बार तीन तलाक देने की धमकी भी दी। 11 सितंबर को उसके पति आदिल व सास ने उसकी पिटाई की और बुलट लेकर आने को कहकर उसे घर से निकाल दिया।
भाई ने पुलिस को दी सूचना
बहन को घर से निकाले जाने की सूचना पर दिल्ली आए फरीद ने जामिया नगर थाने में शिकायत दी। फरीद का कहना है कि आदिल अपने परिजनों के साथ घर से फरार हो गया है। वह उसकी बहन को तीन तलाक देने की धमकी दे रहा है। पीड़ित युवती आसमा की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।