कास्मेटिक क्रीम नहीं अब ये मशीन बनाएगी आपको खूबसूरत
पानीपत सिविल अस्पताल में भी लेजर थैरेपी मशीन जल्द पहुंच जाएगी। इस मशीन से त्वचा के दाग और अनचाहे बाल हटाए जा सकेंगे।
पानीपत [राज सिंह]। खूबसूरती सभी को अपनी आकर्षित करती है। इसके लिए लोग अनेक जतन करते हैं इसके बाद भी निराशा हाथ लगती है। इसके लिए लोग कास्मेटिक्स क्रीमों का सहारा लेते हैं, लेकिन अब पानीपत के सिविल अस्पताल में लेजर थैरेपी से इसका इलाज होगा। इसके लिए अस्पताल कुरुक्षेत्र से इस मशीन को मंगा रहा है।
लेजर थेरेपी एक कॉमन ट्रीटमेंट है। इसके जरिये त्वचा के दाग-धब्बों को मिटाने, शरीर के अनचाहे बालों को हटाने व मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़े गड्ढों को भरा जाता है। सिविल अस्पताल में हर दिन 80-100 मरीज पहुंच रहे हैं। मशीन आ जाने बाद अब इन मरीजों का इलाज लेजर से होगा।
सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बुधवार को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि नई मशीन के लिए मुख्यालय को डिमांड भेजी जाएगी। इसमें लंबा समय लग सकता है। मरीजों को परेशानी न हो, इस लिए कुरुक्षेत्र से मशीन मांगी गई है। स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. रजनी खरे ने बताया कि युवा पीढ़ी स्किन के दाग-धब्बों, मुंहासे व चोट के निशानों के प्रति काफी जागरूक है। मरीज निजी केंद्रों पर न भटके, इसके लिए लेजर मशीन की डिमांड की गई है। वहां पर मंहगा भी लोगों पड़ता था, लेकिन यहां बिल्कुल मुफ्त इलाज होगा।
इस तरह से होगा इलाज
निजी केंद्रों पर लेेजर ट्रीटमेंट में लाइट की तेज किरण ट्रीटमेंट किए जाने वाले हिस्से पर डाली जाती है। यह स्किन के ऊपर या अंदर वाली सतह तक जाकर, अनचाहे हिस्से को खत्म कर देती है। इससे जन्म के समय से ही होने वाले दाग, टांकों के निशान और झाईं आदि खत्म हो जाते हैं। डॉ. खरे ने बताया कि चोट के निशानों के रंगों को पहचानकर उसके हिसाब से इलाज किया जाता है है। लेजर फेशियल में स्किन के ऊपर की सतह को लेजर के जरिए बर्न कर दिया जाता है, जिससे नई सतह दिखे।
चिकित्सक से जरूर लें सलाह
डॉ. रजनी खरे ने बताया कि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार दवा का सेवन करें। चिकित्सक के परामर्श से सर्जरी कराएं। सर्जरी के बाद समय-समय पर कुछ दिनों तक डॉक्टर की सलाह लेना होगा। इसके बाद हमेशा के लिए इससे छुटकारा मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।