ट्वीट पर बवाल : सोनू निगम के खिलाफ पानीपत कोर्ट में आपराधिक याचिका दायर
मशहूर बॉलीवुड गायक सोनू निगम की परेशानी बढ़ गई है। लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में ट्वीट करने के कारण पानीपत की अदालत में अापराधिक याचिका दायर की गई है।
जेएनएन, पानीपत।विवादित ट्वीट कर चर्चा में आए स्टार गायक सोनू निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में ट्वीट करने पर उनके खिलाफ पानीपत की अदालत में आपराधिक याचिका दायर की गई है। याचिका एडवोकेट मोमीन मलिक ने बुधवार को सीजेएम हर्षाली चौधरी की अदालत में याचिका दायर की। अदालत इस पर 2 मई को सुनवाई करेगी।
याचिका में कहा गया कि सोनू निगम के विवादित ट्वीट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। भारतीय संविधान में क्या किसी को इस तरह की बात करने का अधिकार है। अदालत ने याचिका विचार के लिए स्वीकार कर ली है। इस पर 2 मई को याचिका पर सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: सरकार की गरीबों को सौगात, श्रमिकों के बच्चों के लिए हर जिले में खुलेंगे डे केयर
उस दौरान मोमीन मलिक को अदालत में सोनू निगम के खिलाफ सबूत पेश करने हैं। सबूतों के आधार पर ही अदालत सोनू निगम नोटिस जारी करने पर विचार करेगी। सोनू निगम के खिलाफ एसपी कार्यालय व सिटी थाने में भी तहरीर दी गई है। सोनू निगम मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान के बारे में विवादित ट्वीट करने के बाद से निशाने पर हैं। हालांकि उन्हाेंने इस पर सफाई भी दी है, लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने मंत्रियों को दिया तबादले का एक और अधिकार
बता दें कि एडवोकेट मोमीन मलिक ने कराची पाकिस्तान में रह रही भारत की मूक बधिर लड़की गीता को लाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। भोपाल की जेल में बंद कराची निवासी रमजान व कराची जेल में बंद अलीगढ़ निवासी सलमान के आदान-प्रदान के लिए भी केस लड़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।